इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai)
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ को लेकर सुर्खियों  में हैं। बता दे कि  इन दिनों वह इस फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। वही अब भाईजान को लेकर एक खबर और आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो वह अभिनेता रितेश देशमुख की फिल्म ‘वेद’ में कैमियो करते नजर आएंगे। बता दें कि ‘वेद’ के जरिए रितेश देशमुख निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। यह एक मराठी फिल्म है।

रितेश देशमुख की फिल्म ‘वेद’ में सलमान का  खास रोल होगा

आपको बता दे की सलमान खान इस फिल्म में खास रोल में नजर आने वाले है। रिपोर्ट्स की मानें तो वह एक गाने पर अपने डांस का दम दिखाते नजर आएंगे। अब देखना होगा सलमान खान के आने के बाद इस फिल्म पर क्या असर पड़ता है? बता दें कि ‘वेद’ के अलावा सलमान फिल्म ‘पठान’ में भी कैमियो करते नजर आएंगे।
सलमान खान अभी पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी और बाकी टीम के साथ हैदराबाद में ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की शूटिेंग में व्यस्त हैं। बता दें कि सलमान खान इससे पहले रितेश देशमुख की वर्ष 2014 में आई मराठी फिल्म ‘लय भारी’ में भी स्पेशल अपीयरेंस में नजर आ चुके हैं।

फिल्म में जेनेलिया के साथ जीया शंकर भी लीड रोल में हैं

रितेश देशमुख की बतौर निर्देशक पहली फिल्म ‘वेद’ में उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिलिया डिसूजा नजर आने वाली है। इस फिल्म के जरिए जेनिलिया डिसूजा लंबे समय के बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं। फिल्म में जेनेलिया के साथ जीया शंकर भी लीड रोल में हैं। जेनिलिया डिसूजा को देखने के लिए फैंस ने काफी लंबा इंतजार किया है।

‘वेद’ रिलीज डेट

रितेश देशमुख की फिल्म ‘वेद’ 12 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।  रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान इस महीने के अंत तक इस फिल्म में अपने गाने के लिए शूटिंग शुरू करेंगे। गाने की शूटिंग मुंबई में होगी। शूटिंग को लेकर रितेश देशमुख फिलहाल सलमान खान से बातचीत कर रहे हैं।