इंडिया न्यूज, मुंबई:
Antim : सलमान खान (Salman Khan) और आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रूथ को लेकर दर्शकों में खूब हाइप है। इसकी सबसे बड़ी वजह हैं सलमान खान। सलमान बहुत समय बाद किसी फिल्म में दिखाई देंगे। इस फिल्म के कई पोस्टर पहले ही रिलीज कर दिए गए हैं।

जिसमें सलमान के लुक को बहुत पसंद किया जा रहा है। आज फिर से इसका नया मोशन पोस्टर (Motion Poster) रिलीज किया गया है। इसमें सलमान का दबंग अंदाज दर्शकों को बहुत पसंद आने वाला है। अंतिम: द फाइनल ट्रूथ (Antim: The Final Truth) के मेकर्स ने आज दोपहर में इसका एक मोशन पोस्टर जारी किया। इस मोशन पोस्टर में सलमान का दबंग लुक दिखाई दे रहा है। वो आक्रामक नजर आ रहे हैं।

(Antim) फिल्म में Salman पंजाबी पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में हैं

इस फिल्म में वो पंजाबी पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में हैं। मोशन पोस्टर की बात करें तो वो अपने शर्ट की स्लीव्स ऊपर करते हुए डायलॉगबाजी कर रहे हैं। सलमान इस मोशन पोस्टर में बोल रहे हैं कि जिस दिन सरदार की हटी उस दिन सबकी। साथ ही साथ इसके ट्रेलर रिलीज की भी घोषणा कर दी गई है। बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान आयुष शर्मा के अपोजिट हैं।

कल सलमान ने आयुष शर्मा का भी एक पोस्टर जारी करके फिल्म को लेकर प्रोमोशन की तैयारियों को तरफ इशारा कर दिया था। अब जल्दी ही इसका ट्रेलर भी दर्शकों के बीच आने वाला है। ये फिल्म सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी है और फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी महेश मांजरेकर निभा रहे हैं। इसमें आयुष शर्मा लीड रोल में है जबकि सलमान खान सेकंड लीड में हैं।

Also Read : Antim से सलमान ने शेयर किया Aayush Sharma का राहुलिया भाई कैरेक्टर

Connect With Us : Twitter Facebook