(इंडिया न्यूज़, Salman Khan’s film No Entry 2 closed, the reason came out): एक्टर सलमान खान की फिल्मों कका फैंस को हमेशा से ही इंतज़ार रहता है। इस समय सलमान खान के पास कई सारे प्रोजेक्ट मौजूद है। उन्ही में से एक ‘नो एंट्री’ सीक्वल है, लेकिन बताया जा रहा है सलमान खान ने लीगल फाइनेंशियल की मुश्किलों के कारण ‘नो एंट्री 2 ‘ को बंद करने का निर्णय लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सलमान इस फिल्म को बनाना चाहते थे। उन्हें इस फिल्म की स्क्रिप्ट भी काफी पसंद थी। एक्टर ने खुद अनीस बज़्मी के साथ फिल्म की कहानी पड़ी थी उन्हें ये सबसे मजेदार स्क्रिप्ट्स में से एक लगी। गौरतलब है कि, फिल्म बंद होने के का कारण कई कानूनी उलझनें भी बताई जा रही है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म (No Entry 2) की राशि निर्धारित बजट से आगे बढ़ा दी गई थी, जो भी फिल्म के बंद होने के कारण में शामिल है। सूत्रों के अनुसार, सलमान एक कॉमेडी फिल्म करने के लिए बहुत उत्सुक हैं, लेकिन हालात ऐसे हैं कि कुछ भी नहीं हो रहा है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अनीस बज्मी भी अपनी सुपरहीरो कॉमेडी बनाने के लिए आगे बढ़ गए हैं। सलमान अब कथित तौर पर जनवरी या फरवरी के महीने से काम शुरू करने के लिए एक नई स्क्रीप्ट की तलाश में हैं।
अगर वहीं फिल्म ‘नो एंट्री’ की बात करें तो फिल्म में अनिल कपूर, फरदीन खान, बिपाशा बसु, लारा दत्ता, ईशा देओल अन्य ने भी अभिनय किया था। फिल्म को काफी प्यार मिला था। ‘नो एंट्री’ के सीक्वल से फैंस काफी खुश भी थे। जब फिल्म से जुड़ी ऐसी खबर आई कि फिल्म बंद हो गई है तो लोग काफी परेशान हो गए हैं। हालांकि सच्चाई क्या है वो अभी साफतौर पर किसी को नहीं पता है.