इंडिया न्यूज़, मुंबई (Salman Khan’s Lawyer Death Threats): सलमान खान के बाद अब उनके वकील हस्तीमल सारस्वत को जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि खत कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के द्वारा भेजा गया है। इसके बाद अधिकारियों ने कथित तौर पर अब वकील की सुरक्षा बढ़ा दी है। अधिवक्ता जोधपुर हाईकोर्ट में बॉलीवुड अभिनेता के खिलाफ काला हिरण शिकार मामले का केस लड़ रहे है।
वकील के चेंबर के बाहर लटका मिला खत
टाइम्स आॅफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस संबंध में जोधपुर में शिकायत दर्ज कराई गई है। वकील हस्तीमल सारस्वत को अदालत में उनके चेंबर के बाहर धमकी भरा खत लटका मिला। कथित तौर पर खत में उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने कहा कि उन्होंने वकील की सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
‘हम किसी को नहीं बख्शेंगे’
रिपोर्ट के अनुसार, कथित तौर पर धमकी भरे खत में लिखा है कि आपका भी वही हश्र होगा जो सिद्धू मूसेवाला का हुआ है। हम किसी को नहीं बख्शेंगे। यहां तक कि आपके परिवार के सदस्यों को भी नहीं। खत में सबसे नीचे एल.बी और जी.बी लिखा गया था, जिसमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार का जिक्र था।
सलमान खान और उनके पिता को भी मिल चुका है धमकी भरा पत्र
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के तीन सदस्यों ने अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा खत भेजा था। खत भेजने में गैंगस्टर विक्रम बराड़ की साजिश था, जिसका मकसद पिता-पुत्र को डराकर धन उगाही करना था। पुलिस अधिकारियों ने इसका दावा किया था।
सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में अंकित सिरसा गिरफ्तार
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक ऐसा नाम सामने आ रहा है जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। हत्या के आरोप में गिरफ्तार अंकित सिरसा ने पंजाबी गायक पर दो पिस्तौल से कम से कम छह राउंड गोलीबारी की थी। पुलिस ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार 19 वर्षीय अंकित सिरसा मूसेवाला की हत्या में शामिल सबसे कम उम्र के शूटरों में से एक है। अंकित सिरसा की बात करें तो उसे दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने रविवार रात सचिन भिवानी (25) के साथ गिरफ्तार किया था, जो मूसेवाला की हत्या में शामिल चार शूटरों को शरण देने के लिए जिम्मेदार है।
ये भी पढ़ें : बजाज आटो बायबैक आफर शुरू, कंपनी 4600 रुपए में खरीदेगी अपने शेयर
ये भी पढ़े : सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर से 732 अंक टूटा, 100 अंक नीचे बंद
ये भी पढ़ें : भारत में सामने आया ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट बीए.2.75, 10 राज्य में 69 मामले
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube