इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Samantha Lockwood Entered Salman Khan life: कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने जैसे ही विक्की कौशल (Vicky Kaushal) का हाथ थामा, वैसे ही सलमान खान के फैंस पूछने लगे कि क्या भाईजान हमेशा के लिए अकेले हो गए हैं? सलमान खान के इन फैंस को बीती रात इस सवाल का जवाब मिला। बीती रात सलमान खान की बर्थडे पार्टी में एक विदेशी बाला ने सबका ध्यान आकर्षित किया, जिसे पहले कभी भाईजान की पार्टियों में नहीं दिखा गया था।

बीते दिनों सलमान खान की पार्टी में समांथा लॉकवुड (Samantha Lockwood) पहुंची थीं, जिनकी तस्वीरें इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रही हैं। कुछ वक्त पहले ही ये हसीना भारत आई है और इसे सीधे भाईजान की पार्टी में एंट्री मिल गई है। कई लोग इस दोस्तों को अलग नजरिए से देख रहे हैं और बोल रहे हैं कि कटरीना कैफ के बाद भाईजान की जिंदगी में समांथा लॉकवुड की एंट्री हो गई है।

Also Read : Biopic Of Bollywood Superstar Rajesh Khanna फिल्म को निर्देशित करेंगी फराह खान

Connect With Us : Twitter Facebook