इंडिया न्यूज, चेन्नई:
Samantha Naga Divorce: स्टार कपल Samantha और नागा चैतन्य इन दिनों अपने बिगड़ते रिश्तों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। Divorce को लेकर खबरे जोरों पर लेकिन दोनों में से किसी ने इस पर बयान नहीं दिया है। सामंथा ने सोशस मीडिया पर अपने नाम से अक्किनेनी हटाकर सिर्फ ‘एस’ कर दिया था इसके बाद ये काफी कुछ जाहिर हो गया था।
बता दें कि Samantha और Naga साल 2017 में 7 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधे थे। ये ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग गोवा में हुई थी और दुनिया भर में इसके खूब चर्चे थे। Nagarjuna साउथ के सबसे बड़े परिवारों में शुमार है ऐसे में उन्हें अपने घर पर बहू का स्वागत करने के लिए भी करोड़ो रुपए खर्च किए थे।
Samantha और Naga की शादी का बजट करीब 10 करोड़ रुपए था। इस शादी में डेकोरेशन से लेकर सामंथा और नागा के जोड़े और गहनों पर दिल खोलकर खर्चा किया गया था, लेकिन अब शादी के बजट के बाद एलीमनी की रकम भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। alimony की ये रकम शादी के पूरे बजट से पूरे पांच गुना ज्यादा है। अब जानकारी के अनुसार सामंथा और नागा चैतन्य के तलाक से लेकर एलीमनी तक बहुत अहम जानकारी दी हैं। इस रिपोर्ट में तलाक के कारण से लेकर एलीमनी की रकम तक बहुत कुछ साफ बताया गया है। बताया जा रहा है कि सामंथा को तलाक के लिए गुजारा भत्ता के रूप में कुल 50 करोड़ रुपये मिलेंगे, जिसमें अचल संपत्ति और वर्तमान संपत्तियां शामिल हैं।
वहीं रिपोर्ट के मुताबिक Samantha का सिनेमा से प्यार ही उनके और नागा Naga के रिश्तों के बीच खटास का कारण बन रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक सामंथा और नागा चैतन्य ने अलग होने का फैसला करने के बाद दोनों की फैमिली कोर्ट में कई बार काउंसलिंग हो चुकी है। काउंसलिंग के बाद भी सामंथा और चैतन्य का फैसला नहीं बदला और सूत्रों की मानें तो, तलाक पक्का हो जाएगा।
India News(इंडिया न्यूज़),Delhi: राजधानी दिल्ली के उपभोक्ताओं का नए साल में बिजली बिल कम आयेगा।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज),Auraiya News:बच्चों की परवरिश में घर वालो का बहुत बड़ा योगदान होता…
India News(इंडिया न्यूज़),Jhansi: शुक्रवार शाम घर से सब्जी लेने निकली महिला को कार चलाना सीख…
India News (इंडिया न्यूज)UP Weather: UP में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और पंजाब में…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Snowfall: सोलंगनाला में बर्फबारी के बीच पर्यटकों ने दिनभर मस्तियां की,…