(इंडिया न्यूज़, Samantha Ruth Prabhu showed her hardworking style): साउथ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु साउथ सिनेमा की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में गंभीर बीमारी से पीड़ित होने का खुलासा करने वाली अभिनेत्री इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘यशोदा’ को लेकर भी चर्चा बटोर रही हैं। बता दें, उनकी फिल्म के रिलीज होने की उल्टी-गिनती शुरू हो चुकी है। ऐसे में निर्माता फिल्म को प्रमोट करने में लगे हैं। लेकिन सिर्फ निर्माता, निर्देशक ही नहीं खुद सामंथा भी फिल्म के प्रमोशन में किसी तरह की कमी नहीं करना चाहती हैं। ऐसे में बीमारी से जूझने के बाद भी अभिनेत्री ‘यशोदा’ का प्रमोशन करने एक इवेंट में पहुंची।
दरअसल, सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी आगामी फिल्म ‘यशोदा’ के एक प्रमोशनल इवेंट के लिए अपनी नई तस्वीरें साझा की हैं। अभिनेत्री ने बीमारी के बाद भी फिल्म के प्रमोशन इवेंट में जाने के पीछे अपने दोस्त राज निदिमोरू को प्रेरणा बताया है। तस्वीरों में अभिनेत्री को चश्मा लगाए ब्लैक कलर का कोट पैंट पहने पोज दे रही हैं, लेकिन वह एक भी तस्वीर में मुस्कुरा नहीं रही हैं। इन तस्वीरों में अभिनेत्री के चेहरे पर साफ बीमारी के साइड इफेक्ट्स नजर आ रहे हैं।
हाल ही में सामंथा ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘जैसे मेरे अच्छे दोस्त राज निदिमोरू कहते हैं, दिन कैसा भी हो और कितनी भी बेकार चीजें हों, लेकिन उनका एक ही मोटिव रहता है शावर, शेव, शो अप !! मैंने इसे एक दिन के लिए उधार लिया था, यशोदा फिल्म के प्रमोशन के लिए .. 11 तारीख को मिलते हैं।’
आपको बता दें, साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु मायोसाइटिस नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी थी। सामंथा के इस पोस्ट के बाद से ही फैंस और साथी कलाकार उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। सामंथा ने ड्रिप लगाए हुए अपनी तस्वीर शेयर कर लोगों को बताया था कि कुछ महीने पहले उन्हें इस बीमारी के बारे में पता चला था.