इंडिया न्यूज़, Tollywood News :
साउथ फिल्म अदाकारा सामंथा रुथ ने इंस्टाग्राम पर दोबारा धमाकेदार वापसी कर ली। बता दें एक्ट्रेस बीते एक महीने से सोशल मीडिया डिटॉक्स पर थीं। जिससे एक्ट्रेस के फैंस के बीच खलबली मची हुई थी। अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु लंबे वक्त से इंस्टाग्राम से दूर रही तो फैंस अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर मिस कर रहे थे। अब अदाकारा ने दमदार वापसी कर ली है। अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु ने गणेश चतुर्थी के दिन अपनी अपकमिंग फिल्म यशोदा का नया पोस्टर जारी किया है। इतना ही नहीं, इसके साथ अदाकारा ने फिल्म यशोदा के टीजर रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया है।
फिल्म यशोदा एक्शन ड्रामा फिल्म है
द फैमिली मैन 2 और पुष्पा के सुपरहिट गाने उ अंटावा के साथ देश भर के सिनेमा दर्शकों को अपना दीवाना बना चुकीं अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। अब अदाकारा जल्दी ही फिल्म यशोदा में नजर आएंगी। ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। जिसमें अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु टफ एक्शन सीन्स करती दिखेंगी।
ऐसा है पोस्टर में सामंथा का लुक
बता दे फ़िल्म सेजारी हुआ पोस्टर भी उनके दमदार एक्शन अवतार की एक झलक दिखा रहा है। इस पोस्टर में अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु के माथे और नाक पर चोट लगी दिख रही है। जबकि वो कई सारी लड़कियों के बीच अकेले रफ एंड टफ लुक में नजर आ रही हैं। अदाकारा ने इस पोस्टर को जारी कर बताया है कि फिल्म यशोदा का टीजर 9 सितंबर को जारी होने वाला है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !