Shaakuntalam New Release Date Announce: साउथ सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) मौजूद वक्त में अपनी आने वाली फिल्म ‘शाकुंतलम’ (Shaakuntalam) को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। लेकिन इसी बीच इस फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अब शुक्रवार को निर्माताओं ने फिल्म की नईं रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।

इस दिन रिलीज़ होगी ये फिल्म

आपको बता दें कि सामंथा की यह पैन-इंडिया फिल्म ‘शाकुंतलम’ 14 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ऐसा पहली बार नही हुआ है, इससे पहले यह फिल्म 4 नवंबर, 2022 को दर्शकों के बीच आने वाली थी, जिसके बाद इस फिल्म की रिलीज़ डेट को बदलकर 17 फरवरी, 2023 कर दिया गया था। अब एक बार फिर इस फिल्म की रिलीज़ डेट को बदल दिया गया है।

‘शाकुंतलम’ से अल्लू अर्जुन की बेटी रख रही फिल्मों में कदम

इस फिल्म के बारे में बात करें तो गुनाशेखर इस फिल्म के निर्देशक हैं। इस फिल्म में सामंथा, शकुंतला की भूमिका में नज़र आने वाली हैं, वहीं देव मोहन राजा दुष्यंत की भूमिका में हैं। फिल्म में सचिन खेडेकर, कबीर बेदी, डॉ एम मोहन बाबू, प्रकाश राज, मधुबाला, गौतमी, अदिति बालन, अनन्या नगल्ला और जीशु सेनगुप्ता भी दिखाई देंगे।

‘शाकुंतलम’ के जरिए साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की छह साल की बेटी अल्लू अरहा अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।