Sameer Wankhede Case
इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Sameer Wankhede Case : दामाद की गिरफ्तारी से तिलमिलाए महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक एनसीबी के जोनल डॉयरेक्टर समीर वानखेड़े पर पिछले एक महीने से टीका-टिप्पणी करते आ रहे हैं। यही नहीं राकांपा पार्टी के नवाब ने आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से ही समीर की काबलियत पर न सिर्फ सवाल खड़े किए बल्कि उसे रंगदारी लेने वाला अधिकारी तक करार दे दिया है। लगातार वानखेड़े की जाति व धर्म को लेकर भी बयानबाजी करते आ रहे हैं। यही नहीं पिछले एक महीने से वानखेड़े पर निजी हमले कर रहे नवाब मलिक नित नए खुलासे करते हुए, वानखेड़े की ड्यूटी और परिवार पर शब्दों के बाण चलाते आ रहे हैं। इन सब बातों से तंग आकर समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने अब मुंबई हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और नवाब मलिक पर मानहानि का केस फाइल कर दिया है।
Also Read :
क्रिकेट टीम में चयन के नाम पर चल रही ठगी का पर्दाफाश
ज्ञानदेव का कहना है कि सत्ता में बैठा मंत्री मेरे व मेरे परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहा है जिससे कि मेरे परिवार की भावनाओं व मान-सम्मान को ठेस पहुंच रही है, जिससे कि हमारे नाम , प्रतिष्ठा और सामाजिक छवि धूमिल हो रही है। जो कि मलिक रंजीश के तहत कर रहा है। वानखेड़े के अधिवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मंत्री पूर्वाग्रह से प्रेरित होकर ऐसा कर रहा है। वहीं वानखेड़े की अपील पर सोमवार को मुंबई हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए नवाब मलिक से इन सब बातों को लेकर जवाब मांग लिया है। जवाब दाखिल करने के लिए मलिक को कल (मंगलवार) तक का समय अदालत ने दिया है। वहीं केस की अगली सुनवाई 10 नवंबर की जाएगी। समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव ने कोर्ट से मांग की है कि मलिक समेत उनकी पार्टी के नेताओं और अन्य सभी को वानखेड़े परिवार पर की जा रही छींटाकशी को लेकर रोक लगाई जाए। वहीं जो बयान नवाब मलिक ने इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिए हैं उन सभी बयानों को यथा शीघ्र हटवाया जाए। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी नवाब मलिक पर भाजयुमो के अध्यक्ष मोहित कंबोज मानहानि का केस दर्ज करवा चुके हैं। क्योंकि नवाब मलिक ने भाजपा नेता पर भी कई ऐसे गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद कंबोज ने मलिक को ऐसा न करने के लिए चेतावनी भी दी थी। लेकिन नवाब के हमले फिर भी जारी रहे थे। उसके बाद मोहित कंबोज ने राकांपा नेता पर 100 करोड़ रुपए का मानहानि केस ठोक दिया था।
वेदांता कलिंग लैंसर्स ने हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के अपने मैच में टीम…
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2025 के फाइनल में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर पहली…
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) और इंटरनेशनल खो-खो फेडरेशन (आईकेकेएफ) ने गुरुवार को खो-खो विश्व…
India News (इंडिया न्यूज़)Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार शाम बम से उड़ाने…
India News (इंडिया न्यूज़) Meerut 5 family members died: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक…
एलोवेरा जेल स्कैल्प की खुजली को शांत करने और रूसी को कम करने में मदद…