Sameer Wankhede
इंडिया न्यूज, मुम्बई:
एनसीपी और एनसीबी के बीच जारी तकरार कोर्ट तक पहुंच गई है। NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने स्पेशल NDPS कोर्ट में अर्जी दाखिल की है और कहा कि क्रूज ड्रग्स केस में उन्हें और उनके परिवार को निशाने पर लिया जा रहा है। समीर वानखेड़े ने कहा कि वह किसी भी आरोपों की जांच के लिए तैयार हैं लेकिन उनकी बहन और स्वर्गवासी मां को क्यों टारगेट किया जा रहा है। समीर वानखेड़े ने केस में दो एफिडेविट फाइल किए हैं। एक NCB ने और दूसरी वानखेड़े ने।
नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की बहन जैसमीन वानखेड़े और एक अन्य शख्स फ्लेचर पटेल नाम की तस्वीर दिखाकर आरोप लगाया था कि फ्लेचर पटेल जैसमीन वानखेड़े का मुंह बोला भाई है लेकिन वो NCB के कई मामलों में पंच विटनेस क्यों होता है? उन्होंने आरोप लगाया कि NCB के गवाह फिक्स्ड क्यों होते हैं।
इतना ही नहीं, मलिक ने समीर वानखेड़े पर सेलिब्रिटी को फर्जी केस में फंसाने का आरोप भी लगाया था। उन्होंने कहा कि समीर वानखेड़े ने ड्रग्स के फर्जी मामलों में सेलिब्रिटीज को फंसाया और फिर उनसे जबरन वसूली की कोशिश की। लेकिन सभी आरोपों को एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि यदि वे किसी भी मामले में गुनाहगार हैं तो साबित करो। समीर वानखेड़े ने कहा कि वे जेल जाने से नहीं डरते। इसके बाद नवाब मलिक और समीर वानखेड़े में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला बढ़ता चला गया।
Also Read : Aryan Drug Case एनसीबी और एनसीपी में क्यों बढ़ती जा रही है तकरार
Nepal Economic Crisis: चीन हमेशा भारत के खिलाफ कोई न कोई चाल चलते रहता है।…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Hinsa: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के प्रशासन ने एक…
Braham Muhurat: नातन धर्म में ब्रह्म मुहूर्त का समय बहुत खास माना जाता है। ब्रह्म…
India News (इंडिया न्यूज), Grape 4 Rules: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और दिल्ली एनसीआर में…
Parliament Winter Session Begins Today: संसद का शीतकालीन सत्र आज (25 नवंबर) से शुरू हो…
Amer Fort: आज़ादी से पहले राजस्थान में 19 रियासतें और 3 राज्य हुआ करते थे,…