इंडिया न्यूज़ (रांची):झारखण्ड की राजधानी रांची में बीती रात वाहन जांच के दौरान सब-इंस्पेक्टर संध्या टोपनो की हत्या का मामला आज लोकसभा में रांची के सांसद संजय सेठ उठाएंगे,संजय सेठ ने कहा की राज्य में कानून व्यवस्था की स्थित पूरी तरफ चरमरा गई,हम इस मामले में इन्साफ की मांग करते है,मैं झारखण्ड की कानून व्यवस्था का मुद्दा संसद में उठाऊंगा.
19 जुलाई की रात रांची के तुपुदाना थाने में इंचार्ज के रूप में तैनात संध्या टोपनो वाहन जांच कर रही थी तभी तेज गति से आ रहे वाहन ने उनको कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई,रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर ने बताया की वाहन जो मवेशियों को ले जा रहा था,उसे जब संध्या टोपनो ने रोकने का प्रयास किया तो वह गाड़ी की रफ़्तार तेज कर भागने लगा और संध्या टोपनो के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी,आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.