इंडिया न्यूज़ (जम्मू कश्मीर):संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर बयान दिया है,जम्मू में कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा की 1947 से ही पाकिस्तान की तरफ से जम्मू कश्मीर में आतंकवाद,अलगाववाद फ़ैलाने और युद्ध छेड़ने की हर मुमकिन कोशिश की गई है,हमारी पुलिस और सेना इस से लड़ रहीं है,जम्मू और कश्मीर के लोग भी इसमें पुलिस और सेना के साथ-साथ लड़ रहे है इसके लिए वह बधाई के पात्र है,महाराजा हरी सिंह ने जम्मू कश्मीर का विलय भारत में किया था.
उन्होंने आगे कहा की पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोग पाकिस्तान के इस चाल के पहले पीड़ित है,उन्हें पूरा न्याय मिलना चाहिए,वो लोग आज़ादी के लिए तरस रहे है इसके लिया वह भारत की तरफ उम्मीद से देख रहे है,सवाल है की उन्हें आज़ादी कब मिलेगी.
आपको बता दे की इस मंच से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पीओके को लेकर इसी मंच से बयान दिया था,राजनाथ सिंह ने कहा था की भारत की संसद ने प्रस्ताव पास किया हुआ है,पीओके हमारा हिस्सा था,हमारा हिस्सा है और हमारा हिस्सा रहेगा,यह कैसे हो सकता है शिव स्वरूपा बाबा अमरनाथ हमारे यहाँ हो और शक्ति स्वरूपा माँ शारदा एलओसी के उस पर हो,यह नहीं हो सकता,मैं इतना की कहना चाहता हूँ की भगवान पाकिस्तान को सद्बुद्धि दे.