इंडिया न्यूज, मुंंबई:
Sanjay Dutt: बी टाउन के सुपरस्टार संजय दत्त अक्सर किसी ना किसी कारण खबरों में रहते हैँ। भले ही वो फिल्मों में जल्दी जल्दी ना नजर आएं लेकिन फैंस उनको प्यार करते हैं और उनकी फिल्म के लिए उत्सुक रहते हैँ। इस वक्त उनको लेकर एक खबर सामने आ रही है जो कि बाबा के फैंस के लिए शानदार साबित होने वाली है। दरअसल संजय दत्त को हाल ही में अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) का ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) बनाया गया है।
जी हां.. इस दौरान अरुणाचल प्रदेश के सीएम मौजूद थे। इसका एलान अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (Cm Pema Khandu) और विधानसभा अध्यक्ष पासंग सोना दोरजी ने संजय दत्त की मौजूदगी में किया था। संजय दत्त के अलावा यहां पर राहुल मित्रा भी मौजूद थे और उनको ब्रांड एडवाइजर बनाया गया है।
Sanjay Dutt आखिरी बार अपनी फिल्म भुज द प्राइड आफ इंडिया में नजर आए थे
अभिनेता मुंबई से चार्टर्ड फ्लाइट से डिब्रूगढ़ पहुंचे और फिर हेलीकॉप्टर से मेचुका की सुरम्य घाटी पहुंचे। संजय दत्त को इस दौरान एक युवा आइकन, प्रकृति प्रेमी, नशामुक्ति प्रस्तावक रूप में दिखाया गया था। संजय दत्त इसके पहले भी कई शहरों को प्रमोट कर चुके हैं। अभिनेता को नशा मुक्ति का आइकन इसलिए बनाया गया है क्योंकि उन्होने ड्रग्स को हराकर वापसी की थी। एक समय था जब संजय दत्त इसके आदी हो गए थे।
संजय दत्त आखिरी बार अपनी फिल्म भुज द प्राइड आफ इंडिया में नजर आए थे और इसमें अजय देवगन नजर आए थे। इस वक्त वो अपने आने वाले कई प्रोजेक्ट्स को लेकर खबरों में है। संजय दत्त आने वाले दिनों में कई फिल्मों के साथ धमाका करते नजर आने वाले हैं।
Read More: ‘Attack’ के लिए जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडिस रोमांटिक डांस नंबर शूट करेंगे
Connect With Us: Twitter Facebook