Sanjay Leela Bhansali Announces Release Date of First Music Album: बॉलीवुड में ‘देवदास’, ‘पद्मावत’, ‘गंगूबाई काठियावाडी’ जैसी सुपरहिट फिल्म का निर्माण करने वाले संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने सोमवार को अपने पहले मूल म्यूजिक एल्बम की घोषणा कर दी है। बता दें कि उनकी ये पहली म्यूजिक एल्बम ‘सुकून’ 7 दिसंबर, 2022 को सभी लीडिंग स्ट्रीमिंग एप्स और सारेगामा के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ होगी।
जानकारी के अनुसार बताया गया कि संजय लीला भंसाली की ये म्यूजिक एल्बम महामारी कोविड-19 के बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन पर बेस्ड होगी। अपनी म्यूजिक एल्बम के बारे में बात करते हुए संजय लीला भंसाली ने कहा, “कोविड के कठिन वक्त के दौरान दो साल मैंने ‘सुकून’ बनाते समय शांति और प्यार खूब महसूस किया। मुझे उम्मीद है कि इन गानों को सुनते आपको ऐसा लगेगा कि तबला, बांसुरी, गिटार, सारंगी, सितार और हारमोनियम सहित सभी म्यूजिक यंत्रों की आवाज सुन रहे हैं।”
आपको बता दें कि संजय लीला भंसाली के इस म्यूजिक एल्बम में 9 गानें होंगे, जिन्हें राशिद खान, श्रेया घोषाल, अरमान मलिक, पापोन, प्रतिभा बघेल, शैल हदा और मधुबंती बागची ने अपनी-अपनी बेहतरीन आवाज दी है। म्यूजिक एल्बम के बारे में सारेगामा इंडिया के निर्देशक विक्रम मेहरा ने कहा, “हम संजय लीला भंसाली के साथ सहयोग कर उत्साहित है। ये म्यूजिक एल्बम निश्चित रूप से बेहतरीन एल्बम होगी, क्योंकि इसमें इंडस्ट्री के जाने-मानें 9 कलाकारों अपनी परफॉर्मेंस दी है।”
हाल ही में जानकारी आई थी कि संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी अगले साल फरवरी में होने वाले 76वें बाफ्टा फिल्म अवार्ड्स (British Academy Film Awards) में आधिकारिक तौर पर सभी कैटेगरी में अपनी दावेदारी पेश करेगी। इसके लिए टीम भंसाली ने एक अभियान शुरू कर दिया है। ब्रिटेन का सबसे बड़ा फिल्म अवॉर्ड समारोह लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में आयोजित किया जाएगा।
अगर बात करें संजय लीला भंसाली के वर्कफ्रंट की तो वो जल्द ही अपने ड्रीम प्रोजेक्ट हीरा मंडी लेकर आने वाले हैं। ये वेब सीरीज इलाके में रहने वाली तवायफ़ों के जीवन पर आधारित है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। बता दें कि हीरा मंडी पाकिस्तान के लाहौर में स्थित एक रेड लाइट एरिया है। इस वेब सीरीज की कहानी भारत के आजादी के दौर से पहले स्थापित किया जाएगा और जब लाहौर भारत का हिस्सा था।
India News (इंडिया न्यूज),Dhanushkodi's Railway: मोदी सरकार की विरासत के साथ विकास की पहल का सार्थक…
India News(इंडिया न्यूज)Saif Ali Khan Attacked: एक्टर सैफ अली खान पर हमले के मामले में…
India Champions Trophy Squad: लंबे इंतजार के बाद BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए…
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ 2025 में भारतीय संस्कृति और आस्था का अद्भुत…
India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: देश और दुनिया से लाखों श्रद्धालु इन दिनों प्रयागराज…
Uttar Pradesh Murder Case: अपने 1 करोड़ की इंश्योरेंस पॉलिसी में नॉमिनी बना गई अपना…