इंडिया न्यूज़: शिवसेना के नेता संजय राउत के एक बयान ने खलबली मचा दी है। संजय राउत ने रविवार (23 अप्रैल) को भविष्यवाणी करते हुए कहा की महाराष्ट्र में भाजपा और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की गठबंधन वाली सरकार अगले 15-20 दिनों में गिरने वाली है। राउत ने कहा कि शिंदे सरकार का डेथ वॉरंट जारी हो चुका है। सिर्फ तारीख का ऐलान होना बाकी है।
- सिर्फ तारीख का ऐलान होना बाकी
- प्रेस वार्ता के दैरान दी बयान
- फरवरी में ही गिर जाती सरकार
बता दे संजय राउत ने यह बयान एक प्रेस वार्ता के दैरान दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी-शिवसेना सरकार फरवरी में ही गिर जाती, लेकिन ‘सेना बनाम सेना’ मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट से फैसला नहीं आया। अब अगले 15-20 दिनों में यह फैसला हो जाएगा।
16 विधायकों ने उद्धव ठाकरे सेकर दी थी बगावत
बता दे पिछले साल जून में महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई। 16 विधायकों ने उद्धव ठाकरे से बगावत कर दी। शिवसेना दो गुटों में विभाजित हो गई। इसके बाद एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने मिलकर सरकार बनाई। चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को ‘असली’ शिवसेना के रूप में मान्यता दी है। जबकि उद्धव गुट को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) कहा जाता है।