Sanya Malhotra Spotted at Versova Jetty

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Sanya Malhotra Spotted at Versova Jetty सान्या मल्होत्रा एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं। सान्या मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरूआत बतौर मॉडलिंग की, उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर में कई विज्ञापनों में भी काम किया है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 2016 में नितेश तिवारी की बहुचर्चित बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म दंगल से की थी।

Sanya Malhotra Spotted at Versova Jetty

जिसमें उन्होंने पहलवान बबीता कुमारी का किरदार निभाया था। उन्होंने कॉमेडी-ड्रामा फिल्म बधाई हो (2018) और रोमांस फोटोग्राफ (2019) में अभिनय किया। फिल्म शकुंतला देवी में सान्या, शकुंतला देवी की बेटी अनुपमा बनर्जी के रोल निभाया है। सान्या मल्होत्रा हाल ही में वर्सोवा जेटी में स्पॉट किया गया । वह वे ब्लैक कलर के आऊटफिट में नजर आई। यहां देखें पूरा वीडियो :

Sanya Malhotra Spotted at Versova Jetty

Sanya Malhotra Video


 

Also Read : Yeh Kaali Kaali Ankhein Review in Hindi

Connect With Us : Twitter Facebook