Sapna Choudhary Bindani Song

Sapna Choudhary Bindani Song : हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का नया हरियाणवी गाना ‘बींदणी’ आउट हो गया है। रिलीज के साथ ही गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। वहीं सपना अब बेहद शानदार अंदाज में इसका प्रमोशन करती नजर आ रही हैं।

Read More : Samar Singh New Song : समर सिंह का लेटेस्ट गाना ‘अपने बेटा के हमर नाम राखी’

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह पूल के किनारे खड़ी होकर ‘बींदणी’ (Bindani) गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। सफेद और नीले रंग के पटियाला सूट में डांसिंग क्वीन हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही थी। वहीं उनका अंदाज और डांस एक बार फिर फैंस के दिलों पर कहर ढाता नजर आया है।

sapna choudhary

सपना चौधरी के डांस वीडियो को अबतक यूट्यूब पर तकरीबन 60 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, फैंस प्रतिक्रिया देते हुए डांसिंग क्वीन पर प्यार उड़ेलते देखे जा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’बहुत शानदार पोस्ट है। ‘ दूसरे ने लिखा,’ब्यूटीफुल देसी क्वीन।’ एक अन्य लिखते हैं,’आग लगा दी आज तो।’ ऐसे ही बाकी फैंस भी हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप कर प्यार लुटाते नजर आए हैं।

Sapna Choudhary Bindani Song

Read More : Akshara Singh dance : अक्षरा सिंह ने दिए कमाल के एक्सप्रेशन और खुद को बताया शेरनी

Read More : Allu Arjun Makeover for Pushpa : हैंडसम दिखने वाले अल्लू अर्जुन किस तरह बने ‘पुष्पा राज’

Connect Us : Twitter Facebook