Sapna Choudhary Responds To Haters

Sapna Choudhary Responds To Haters : हरियाणवी डांसिंग क्वीन (Haryanvi Dancing Queen) सपना चौधरी को आज के समय में किसी पहचान की जरूरत नहीं है। सपना की बुलंदियों के सितारे इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। हालांकि हरियाणवी क्वीन की लोकप्रियता जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे वह ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ रही हैं। लेकिन अब सपना ने एक वीडियो शेयर कर साफ कर दिया है कि वह चुप नहीं रहने वाली हैं। साथ ही वो ट्रोलर्स को सबक सिखाना भी जानते हैं।

Read More : Bhojpuri Song Saadhe Teen Baje : फिल्म ‘दुलारा’ के गाने ‘साढ़े 3 बजे मुन्नी जरूर मिलना’ को 50 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है

Sapna Choudhary’s reply to Hutter

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वो रेड कलर का लहंगा-चुन्नी पहने काफी खूबसूरत लग रही हैं। साथ ही पूरे स्वैग के साथ ट्रोलर्स को आड़े हाथों लेती नजर आई हैं। क्लिप में सपना एक दमदार डायलॉग स्वैग के साथ बोलती नजर आ रही हैं। जिसमें वो कहती हैं,’जब तक हम आपसे बात कर रहे हैं, आप हैं… वरना हम भी आपके बाप हैं।'(Sapna Choudhary Responds To Haters)

Sapna Choudhary

वीडियो को देख साफ हो गया है कि सपना ने डायलॉग के जरिए हेटर्स को करारा जवाब दिया है। वहीं उनके लुक की बात करें तो वो लाल लहंगे में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस क्लिप को साझा करते हुए हरियाणवी क्वीन ने कैप्शन में लिखा है,’मेरे बारे में आपकी राय यह परिभाषित नहीं करती कि मैं कौन हूं।’ सपना की क्लिप पर फैंस ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। साथ ही हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप कर सपना की हिम्मत की दाद देते नजर आए हैं।

Sapna Choudhary Responds To Haters

Read More : Sapna Choudhary Bindani Song : सपना चौधरी का नया हरियाणवी गाना ‘बींदणी’ रिलीज हो गया है

Read More : Sapna Choudhary Bindani Song : सपना चौधरी का नया हरियाणवी गाना ‘बींदणी’ रिलीज हो गया है

Connect Us : Twitter Facebook