Sapphire Foods IPO
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Sapphire Foods IPO : देश में KFC और पिज्जा हट (Pizza Hut) चलाने वाली कंपनी Sapphire Foods का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए कल यानि 9 नवंबर को खुल गया था । 2073 करोड़ रुपये का यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए अगले दिनों यानी 11 नवंबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ के तहत कोई भी नया शेयर जारी नहीं होगा यानी कि यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है। शहरीकरण में तेजी और देश में वर्किंग पॉपुलेशन की बढ़ रही संख्या के चलते फास्ट फूड का चलन बढ़ रहा है. ऐसे में सफायर फूड्स के बिजनेस की ग्रोथ मार्केट एनालिस्ट्स को अच्छी दिख रही है। एनालिस्ट्स के मुताबिक निवेशक लांग टर्म के उद्देश्य से इसमें पैसे लगा सकते हैं।
Also Read :
सीएम ने मेट्रो के ट्रायल रन का किया शुभारंभ
IPO की खास बातें (Sapphire Foods IPO)
- ऑफर का प्राइस बैंड 1120 रुपए से 1180 रुपए है।
- प्रारंभिक शेयर-बिक्री पूरी तरह से प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1,75,69,941 इक्विटी शेयरों की पेशकश (ओएफएस) की गई है
- क्यूएसआर मैनेजमेंट ट्रस्ट, सैफायर फूड्स मॉरीशस लिमिटेड, डब्ल्यूडब्ल्यूडी रूबी लिमिटेड और एमेथिस्ट शेयरों की पेशकश कर रही है
- Sapphire Foods ने quality institutional buyers (QIB) के लिए 75 फीसद शेयर रखे हैं। 15 फीसद गैर संस्थागत निवेशकों के लिए हैं। 10 फीसद रिटेल निवेशक खरीद सकेंगे।
कब होगी लिस्टिंग (Sapphire Foods IPO)
Also Read : सरकारी योजनाओं का लाभ धरातल तक पहुंचाने में योगदान दें
Connect With Us : Twitter Facebook