इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Sara Ali Khan एक मशहूर भारतीय बॉलीवुड अभिनेत्री हैं। सारा ने वर्ष 2018 में फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सारा बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान- और अस्सी के दशक की एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी, और शर्मिला टैगोर की नातिन हैं। सारा ने 2018 में आयी फिल्म केदारनाथ से फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया था।
इस फिल्म में सारा के अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत नजर आये थे, सारा को इस फिल्म के लिए, बेस्ट फिमेल डेब्यू, फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया है। इसके बाद सारा रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा में अभिनय किया था। वही हल ही में सारा अली खान को Pilates Studio Santa Cruz में स्पोर्ट किया गया। यहां देखे उनका पूरा वीडियो :
Sara Ali Khan Video
Also Read : Viral Video Of Pooja Hegde Snapped At Pilates Studio Santacruz
Also Read : Viral Video Of Katrina Kaif spotted at airport