India News (इंडिया न्यूज़), Sarfira Movie Review: अगर किसी फिल्म को देखते हुए आपकी आंखों से आंसू झलक जाते हैं तो इसका मतलब है की फिल्म ने आपके दिल को छू लिया है। ऐसे में हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सरफिरा को देखते हुए हर कोई इमोशनल हो गया था। थिएटर में हर किसी के हाथ में रुमाल दिखाई दे रहा था वैसे भी फिल्म को रिलीज से पहले से ही इसे कॉन्फिडेंस के साथ दिखाया जा रहा था। लेकिन जब देखा तो वाकई काफी शानदार है। अक्षय कुमार टॉप फॉर्म में है। और यह फिल्म एक बार फिर आपको हिला देगी। इस कहानी में एक बड़ा आम आदमी की पावर दिखाई गई है जो आपको काफी ज्यादा मोटिवेट करेगी।
सरफिरा की कहानी में एक आम आदमी के हवा में उड़ने के सपने की कोशिश दिखाई गई है। आम आदमी के लिए एयरप्लेन तक के सफर की झलक दिखाई गई है। बता दें की फिल्म साउथ की सोरारई पोटरू का रीमिक्स है। जिसमें एक आम इंसान की कहानी दिखाई गई है। जो आम आदमी ट्रेन के किराए से हवाई जहाज का सफर तय करता है उसे ₹1 में फ्लाइट की टिकट मिल जाती है।
बता दें कि इस फिल्म में असल जिंदगी की कहानी दिखाई गई है। जिसमें सिंपलीफाई डेक्कन के फाउंडर जीआर गोपीनाथ के जीवन की झलक है। इस फिल्म का ओरिजिनल वर्जन कोविद के टाइम आया था। लेकिन कहानी थिएटर में देखी जाने चाहिए कि कैसे एयरप्लेन का सफर हमेशा के लिए बदल गया और आम आदमी के सपनों पर चार पंख लग गए।
सरफिरा एक बेहद शानदार प्रभावशाली फिल्म है। इस फिल्म के शुरू से ही आप इससे कनेक्टेड महसूस करेंगे। एक के बाद एक ट्विस्ट और टर्न दिखाई देंगे। जैसे ही आपको लगेगा कि सब ठीक हो गया है वैसे ही कहानी में एक नया ट्विस्ट देखा जाएगा। अक्षय के उनके परिवार के साथ वाले सीन बेहद इमोशनल है। यह फिल्म आपको हर मोड़ पर रुलाएगी चौकाएगी और एंटरटेन करेगी। फिल्म में एक भी ऐसा मौका नहीं है जब आप बोर महसूस होंगे। यह फिल्म एक आम आदमी की ताकत को दिखाते हुए आपको जिंदगी में आगे बढ़ाने की मोटिवेशन दिखाएंगे। यह एक क्लीन फिल्म है जिसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है।
अलग हुए Abhishek-Aishwarya! पत्नी-बेटी को छोड़, मां-बहन के साथ काशी पहुंचे छोटे बच्चन
सरफिरा से एक बहुत लंबे समय बाद अक्षय कुमार ने ऐसा किरदार निभाया है। इस फिल्म में अक्षय को रुलाते भरोसा दिलाते और बहुत कुछ नामुमकिन को मुमकिन करते दिखा जाता है। उनके एक्सप्रेशन हर जगह आपके होश उड़ा देंगे चाहे हर ना करने की जिद हो या फ्लाइट के टिकट के पैसे ना होने पर बीमार पिता के पास जाने की चाह, अक्षय ने किरदार को बखूबी निभाया है।
इस फिल्म से से राधिका मदान का करियर भी एक नए मोड़ पर आ चुका है। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग बेहद शानदार है अक्षय जैसे सुपरस्टार के सामने उन्होंने बेहद बेहतरीन काम किया है। इस फिल्म में अक्षय और उनकी शादी के लिए प्रपोज करने वाला सीन है जब वह अक्षय को बिजनेस प्रपोजल देती है। जिस कन्वेंशन से उन्होंने इसकेदार को निभाया है वह बेहद काबिले तारीफ है। परेश रावल ने भी फिल्म अच्छा काम किया है हालांकि उन्हें इस फिल्म में और स्क्रीन टाइम मिलना चाहिए था। अक्षय की मां के रोल में सीमा बिस्वास ने भी बेहद जान डाली है। बाकी सारे किरदारों का काम भी कमाल कर रहा है। और इस फिल्म से सूर्या ने अपने कैमियो से एक बार फिर लाखों लोगों का दिल देता है।
कपिल शर्मा शो की Chinki-Minki ने 25 साल की उम्र में खरीदा सपनों का आशियाना, रखा ये नाम
डायरेक्शन की बात करें तो इस फिल्म को सुधा कोंगरा ने डायरेक्ट किया है। उन्होंने ही ओरिजिनल फिल्म बनाई है हालांकि बता दे किस फिल्म को किसी सेट पर शूट नहीं किया गया बल्कि रियल लोकेशन पर शूट किया गया है। फिल्मों पर सुधा कोंगरा की पकड़ बेहद कमाल की है ।
इस Hairdresser ने दिया अंबानी परिवार को नया मेकओवर, एक कट के लेता है लाखों
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। जहां…
Mahabharat Kichaka Story: महाभारत की कहानी कोई साधारण कहानी नहीं है। इस दौरान पांडवों को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में पिछले लगभग 15 दिनों से मौसम…
पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर कथित रूप से हमला करने के…
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…