India News (इंडिया न्यूज), Sarkari Naukri: भारतीय डाक में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। भारतीय डाक विभाग ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए स्टाफ कार ड्राइवर के रिक्त पद निकाले हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई 2024 है। आवेदन करने से पहले आइए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतन, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से जान लें।
शैक्षिक योग्यता
इसके लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा मोटर मैकेनिज्म का इस्तेमाल करना आना चाहिए। साथ ही कार चलाने का 3 साल का अनुभव होना चाहिए। वहीं, सिविल वॉलंटियर के तौर पर 3 साल का अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा
इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष निर्धारित की गई है। इससे अधिक होने पर आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
कितना है वेतन?
इन पदों पर चयनित योग्य उम्मीदवारों को 19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक वेतन दिया जाएगा। पूरी जानकारी के लिए दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें- नोटिफिकेशन
कैसे करें आवेदन?
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाएं।
- वहां होम पेज पर इंडिया पोस्ट रिक्रूटमेंट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- वहां पूछी गई सभी जानकारियां आराम से भरें।
- आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना आवेदन पत्र अपने पास रख लें।
iPhone में मिलेगा फोल्डेबल फोन, अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले, अगले साल होगा लॉन्च!-Indianews