India News (इंडिया न्यूज़), Sarkari Naukri: बैंक में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क के 6128 पदों पर भर्ती शुरू की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2024 से शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2024 है। आवेदन करने से पहले आइए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता, पदों का विवरण, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से जान लें।
शैक्षिक योग्यता
इसके लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। इस भर्ती के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक IOB, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक में योग्य उम्मीदवारों की बहाली होनी है।
Bihar: 17 दिनों के अंतराल में 12 पुल ढहने के बाद बिहार के अधिकारी ने इंजीनियरों पर लगाया आरोप
आयु सीमा
अभ्यर्थी की आयु कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। इससे कम या अधिक होने पर आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। वहीं, सभी आरक्षित अभ्यर्थियों को आयु सीमा में विशेष छूट दी जाएगी।
कैसे करें आवेदन?
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाएं।
- वहां होम पेज पर IBPS क्लर्क XIV भर्ती 2024 पर क्लिक करें।
- वहां पूछी गई सभी जानकारियां आराम से भरें।
- आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना आवेदन पत्र अपने पास रख लें।
India-Pakistan Relations: पीएम मोदी जाएंगे पाकिस्तान? किस मकसद से न्योता भेज रही है शहबाज सरकार