India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sikar News: हाल ही में एक मामला सामने आया था जिसमें सीकर के सदर थाना अंतर्गत मुंडवाड़ा गांव के पास नरोई तलाई के पास स्थित सरकारी स्कूल में हर्ष गांव की सरपंच रश्मि देवी के बेटे नरेश को मुर्गे की तरह खड़ा करके उसके कपड़े उतार दिए गए और जूते-चप्पलों से पीटा गया। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है।

पीटने वाले पर दुष्कर्म का आरोप

रिपोर्ट के अनुसार नाबालिग के परिजनों ने सीकर के धोद थाने में सरपंच के बेटे नरेश के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है। नाबालिग के परिजनों ने नरेश कुमार पर फेसबुक के जरिए नाबालिग को बहला-फुसलाकर कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। सीकर की सदर थाना पुलिस ने सरपंच के बेटे नरेश की पिटाई के मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया था। फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

Justice For All: भोपाल में कोलकाता की घटना पर किन्नरों का विरोध, त्योहार पर न्याय की मांग

सरपंच के बेटे ने दर्ज करवाया था मारपीट का मामला

गौरतलब है कि हर्ष गांव की सरपंच रश्मि देवी के बेटे नरेश को मुर्गे की तरह खड़ा करके मारपीट करने का मामला सोशल मीडिया पर सामने आया था। मारपीट के वायरल वीडियो में करीब आधा दर्जन युवक सरपंच के बेटे नरेश की पिटाई करते हुए और उसे मुर्गे की तरह खड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित ने सदर थाने में करीब आधा दर्जन नामजद बदमाशों के खिलाफ मारपीट कर मुर्गे की तरह खड़ा करने और पुलिस कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला भी दर्ज कराया था।

Ayodhya Rape Case: आरोपी मोईन खान पर फिर बुलडोजर एक्शन! मल्टी कॉम्प्लेक्स पर निशाना