Saudi Arabia Took This Decision For Pakistan : पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री हमाद अजहर ने कहा कि सऊदी अरब ने पाकिस्तान को सालाना 1.2 अरब डॉलर के मूल्य का तेल उपलब्ध कराने और स्टेट बैंक आफ पाकिस्तान में तीन अरब डॉलर जमा करने की घोषणा की है।
ट्विटर पर जारी एक बयान में हमाद अजहर ने बताया कि पाकिस्तान को इस तेल के लिए तुरंत भुगतान नहीं करना होगा। यह तेल देर से भुगतान की सुविधा के तहत उपलब्ध होगा।
पाकिस्तान को आर्थिक मदद भी (Saudi Arabia Took This Decision For Pakistan)
अजहर के मुताबिक सऊदी विकास फंड के इन कदमों से पाकिस्तान को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार पर दबाव कुछ कम होगा। गौरतलब है कि इस समय पाकिस्तान में डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये की कीमत में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है और महज चार महीने में डॉलर की कीमत में 20 पाकिस्तानी रुपयों से ज़्यादा का इजाफा हुआ है। इस समय एक अमेरिकी डॉलर 175 रुपए का है।
समस्याओं से निबटने के लिए आर्थिक मदद (Saudi Arabia Took This Decision For Pakistan)
सऊदी विकास फंड ने मंगलवार को एक बयान में कहा है कि शाही निर्देश पर पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक मैं तीन अरब डॉलर जमा करवाए जाएंगे, जिससे कि पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार को सहारा दिया जा सके और सरकार को कोरोना महामारी की वजह से पैदा होने वाली समस्याओं से निबटने में मदद मिल सके।
यह पहली बार नहीं है कि सऊदी अरब पाकिस्तान को देर से भुगतान पर तेल की सुविधा दे रहा है। पहले भी सऊदी अरब ने पाकिस्तान को इस तरह की सुविधा दी है।
इसी तरह, 2014 में जब पाकिस्तान को अपने भुगतान संतुलन को काबू में रखने के लिए विदेशी मुद्रा की आवश्यकता थी, सऊदी अरब ने पाकिस्तान को 1.5 अरब डॉलर नकद दिए थे, जिससे पाकिस्तान ने अपने विदेशी मुद्रा भंडार को सुधारा था।
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की सरकार के सत्ता में आने के बाद साल 2018 के अंत में पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार को स्थिर रखने के लिए सऊदी अरब ने तीन अरब डॉलर दिए थे। साथ ही देर से भुगतान की शर्तों के साथ नौ अरब डॉलर तक का तेल देने का समझौता भी किया गया था।
Saudi Arabia Took This Decision For Pakistan
Connect With Us : Twitter Facebook