UV Krishnam Raju Death: साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री यू.वी कृष्णम राजू ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। 82 साल की उम्र में यू.वी कृष्णम का निधन हो गया है। आज सुबह करीब 3 बजकर 45 मिनट पर उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। साउथ सिनेमा का कृष्णम राजू को रेबल स्टार माना जाता था। उन्होने साउथ इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी है। बता दें कि शनिवार रात यू.वी कृष्णम राजू की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अमित शाह ने जताया शोक
आपको बता दें कि कृष्णम राजू सुपरस्टार साउथ एक्टर प्रभास के अंकल हैं। ऐसे में इस दुख की घड़ी में वह अपने अंकल के परिवार के साथ हैं। कृष्णम राजू के निधन के बाद साउथ इंडस्ट्री के तमाम स्टार्स उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है। शाह ने उनके निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा कि “यह जानकर बेहद दुख हुआ कि तेलुगू सिनेमा के चहेते सितारे और पूर्व केंद्रीय मंत्री यू कृष्णम राजू गारू हमें छोड़कर चले गए हैं। अपने बहुमुखी अभिनय से उन्होंने लाखों दिल जीते हैं। साथ ही समाज की बेहतरी के लिए काफी काम किया। उनका निधन हमारे तेलुगु सिनेमा में एक गहरा शून्य छोड़ देता है। मेरी संवेदना।”
डायरेक्टर मारुति ने किया ट्वीट
इसके अलावा साउथ फिल्मों के डायरेक्टर मारुति ने भी सोशल मीडिया के जरिए कृष्णम राजू को श्रद्धांजलि दी है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि “ये जानकर बहुत दुख हुआ कि दिग्गज अभिनेता और रेबल स्टार कृष्णम राजू हमारे बीच नहीं रहे हैं। प्रभास गारू और उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। भगवान कृष्णम राजू सर की आत्मा को शांति दें। आप हमारे दिल में हमेशा रहेंगे।”
अभिनेता से पहले पत्रकार थे कृष्णम राजू
कृष्णम राजू के फिल्मी करियर की बात की जाए तो साउथ सिनेमा को उन्होंने एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दी हैं। बता दें कि साउथ सिनेमा में आने से पहले वह एक पत्रकार थे। फिल्म ‘चिलाका गोरनिका’ से उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। अपनी पहली ही फिल्म से वह दर्शकों के दिलों में राज करने लगे थे। इसके लिए कृष्णम राजू को नंदी अवॉर्ड के साथ भी सम्मानित किया गया था। उन्होंने करीब 183 फिल्मों में काम किया है।