India News(इंडिया न्यूज), Sawan 2024: हर बार सावन के पहले सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखा जाता है। जिस वजह से इस बार पुलिस ने खास ट्रैफिक प्लान बनाए है। प्लान के बारें में बातए तो इसमें वाराणसी की अधिकांश सड़कों को 60 घंटे के लिए नो व्हीकल जोन घोषित कर रहे है। वहीं ये प्लान शनिवार शाम से लागू होगा जिसके तहत मंगलवार सुबह 8 बजे तक सभी चिह्नित सड़कों पर वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के मुताबिक यह ट्रैफिक प्लान उन सभी सड़कों के लिए है, जिन पर कांवड़िये चलते हैं।

  • सावन में आया नया फैसला
  • इस तरह से भक्तों के लिए करा काम

हर शनिवार को लागू होगा डायवर्जन प्लान

इसमें चांदपुर चौराहे से मोहनसराय और मैदागिन से गोदौलिया तक का रूट भी शामिल है। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी कर स्पष्ट किया है कि यह डायवर्जन प्लान पूरे महीने हर शनिवार रात 8 बजे लागू होगा और 60 घंटे के बाद मंगलवार सुबह 8 बजे तक चिह्नित रूटों पर किसी भी वाहन को चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही पुलिस ने ये भी बताया की शहर के बाहर भी कांवड़ियों की सुविधा को पूरा ध्यान में रखा जाएगा। Sawan 2024

सिद्धिविनायक मंदिर में चढ़ाए गए गेंदे के फूल से बना Vidya Balan का घाघरा, अंबानी की शादी में पहने आई नजर

प्रयागराज वाराणसी हाईवे की बाईं लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित

पुलिस के मुताबिक प्रयागराज-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाईं लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित कर दी गई है। इस व्यवस्था के तहत बाईं लेन पर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। वाराणसी के एडीसीपी ट्रैफिक राजेश पांडेय के मुताबिक कांवड़ियों की सुविधा के लिए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। उन्होंने शहरवासियों से इस ट्रैफिक प्लान को लागू करने और उसका पालन करने में सहयोग करने की अपील की है। कहा कि शहर के अंदर कई सड़कों को 60 घंटे के लिए नो व्हीकल जोन बना दिया गया है। Sawan 2024

Sawan 2024: खास राजयोग के साथ आ रहा सावन, रात के इन 2 उपायों से प्रसन्न होगे शिव

इन सड़कों पर 60 घंटे तक नहीं चलेंगे वाहन Sawan 2024

शनिवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक इन सभी सड़कों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इन सड़कों में खास तौर पर बेनिया से लंगड़ा हाफिज मस्जिद और मुर्गा गली मोड़ वाया रामापुरा गोदौलिया तक की सड़क शामिल है। इसके अलावा गुरुबाग तिराहा से लक्ष्मा रामापुरा, पियरी चौकी से बेनिया तिराहा और ब्रॉडवे तिराहा से सोनारपुरा, मदनपुरा से गोदौलिया और सूजाबाद से भदऊचुंगी और विश्वेश्वरगंज से मैदागिन तक की सड़क को भी चिन्हित किया गया है।

Sunscreen and Skin Cancer: क्या सनस्क्रीन से होता है कैंसर? अचानक अमेरिका में क्यों बढ़ रहा ये खौफ, यहां जानें सच