इंडिया न्यूज,बैंक जॉब्स : बैंक की नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन मौका आया है । एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती करने जा रहा है । जिसके लिए उम्मीदवार 12 जून तक आवेदन कर सकता है । इसके तहत असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एजीएम),मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के पदों सहित कई अन्य पदों भर्ती की जाएगी।
जिसके लिए ग्रेजुएट कैंडिडेट्स बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद रिटन एग्जाम होगा, जिसमें सिलेक्शन होने पर कैंडिडेट्स को जीडी/इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद मेरिट के आधार पर अभ्यर्थी का सिलेक्शन होगा।

उम्मीदवार की योग्यता

मैनेजर-कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ बीई या बीटेक डिग्री। सम्बन्धित कार्य का 8 वर्ष का अनुभव। आयु सीमा 1 अप्रैल 2022 को अधिकतम 38 वर्ष।

डिप्टी मैनेजर-कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ बीई या बीटेक डिग्री। सम्बन्धित कार्य का 5 वर्ष का अनुभव। आयु सीमा 1 अप्रैल 2022 को अधिकतम 35 वर्ष।

चयनित उम्मीदवार की सैलरी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में निकली भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 48,170 से लेकर 1 लाख 350 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

आवेदन के लिए फीस

अप्लाई करने वाले कैंडिडेट को फीस ऑनलाइन मोड में जमा करने की सुविधा दी गई है। सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट को 750 रुपये फीस देनी होगी। जबकि अन्य कैटेगरी के कैंडिडेट की फीस माफ की गई है।

ऐसे करें आवेदन

ऑफिशियल वेबसाइट एसबीआई.कॉम पर क्लिक करें।
वेबसाइट के होम पेज पर करेंट वैकेंसी पर क्लिक करें।
अब रिक्रूटमेंट कैडर ऑफ स्पेशललिस्ट ऑफिसर के लिंक पर जाएं।
यहां मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट जरूर लें लें।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे

ये भी पढ़ें : बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जिन्होंने सिद्धू मूसे वाला की मौत पर जताया दुःख

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube