राजस्थान में भारी बारिश के कारण कोटा और बूंदी जिलों में आज स्कूल बंद रहेंगे। दोनों जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति के कारण यह फैसला लिया गया है । वहीं इसे पहले सोमवार 22 अगस्त को कोटा और बूंदी जिलों के स्कूल और कोचिंग संस्थान बंद रहे थे। मौसम विभाग विज्ञानं ने उदयपुर, सिरोही, पाली, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर, बारां के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है जबकि राजसमंद, नागौर और जोधपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी है।