प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उज्बेकिस्तान के समरकंद में कल से सम्मेलन चल रहा है और आज इसका समापन हो जाएगा। पीएम इस अवसर पर एससीओ के कई नेताओं से संगठन की गतिविधियों की समीक्षा के साथ ही भविष्य में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा कर सकते हैं। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी मोदी मुलाकात करेंगे, जिसपर दुनिया की नजरें हैं। इसके अलावा वह ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी व उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव से भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।