PSEB Released The Schedule For The New Session 2021-22
नंवबर में होगी दसवीं-बारहवीं की पहली टर्म की परीक्षा
इंडिया न्यूज, मोहाली:
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) की ओर से नई नीति के तहत शैक्षणिक सत्र को दो हिस्सों में बांटने के बाद नवंबर में होने वाली परीक्षाओं की तैयारी कर ली है। बोर्ड द्वारा निर्धारित पाठयक्रम के आधार पर पहली टर्म की परीक्षा नवंबर-दिसंबर महीने व दूसरी टर्म की परीक्षा फरवरी-मार्च में होगी। इस संबंध में बोर्ड ने अपना सारा पाठ्यक्रम भी बांट दिया है। साथ ही मॉडल प्रश्न पत्र भी तैयार कर लिए गए हैं। सारी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।
दो साल से आयोजित नहीं हुई परीक्षा (PSEB Released The Schedule For The New Session 2021-22)
ध्यान रहे कि पिछले दो साल से कोरोना महामारी की वजह से दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं हुई। इंटरनल असस्मेंअ के आधार पर ही परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। जहां तक की दो सालों से बोर्ड की ओर से मेरिट सूची भी जारी नहीं की। इस बार बोर्ड के मुताबिक पहली टर्म में सिर्फ मुख्य विषय की ही परीक्षा ली जाएगी। जिसके तहत मात्र ग्रेडिंग वाले विषयों की परीक्षा होगी।
प्रेक्टिकल परीक्षा नहीं होगी (PSEB Released The Schedule For The New Session 2021-22)
प्रेक्टिकल परीक्षा नहीं होगी। पहली टर्म की परीक्षा मल्टीपल प्रश्नों पर आधारित होगी, जबकि दूसरी टर्म की परीक्षा लिखित परीक्षा होगी। इसमें छोटे व बड़े उत्तर वाले प्रश्न शामिल होंगे। दोनो टर्म की परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र बोर्ड की तरफ से मुहैया करवाएं जाएंगे। जिन्हें ओएमआर शीट पर हल करना होगा। पहली व दूसरी टर्म की परीक्षा को वेटेज देते हुए फाइनल नतीजा घोषित किया जाएगा।
Also Read Cyclone Gulab ओडिशा से 160 किलोमीटर दूर
परीक्षाओं को लेकर तैयारियों में जुटा बोर्ड (PSEB Released The Schedule For The New Session 2021-22)
PSEB से स्पेशल बच्चों की पहली टर्म की परीक्षा संस्था स्तर पर ली जाएगी। संस्थाएं इन छात्रों के लिए प्रश्न पत्र की बनावट नियमित छात्रों के लिए निर्धारित प्रश्न पत्र की तरह ही रखेगी लेकिन प्रश्न केवल बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाए प्रश्न पत्र से ही चुने जाएंगे। हालांकि परीक्षा का आखिरी फैसला हालातों को देखते हुए लिया। ध्यान रहे कि सीबीएसई भी इसी पेटर्न पर इस बार परीक्षाएं ले रहा है। परीक्षाओं को लेकर बोर्ड अभी से तैयारियों में जुट गया है।