इंडिया न्यूज, राजस्थान Second day of computer instructor exam on sunday: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 10,157 पदों के लिए कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का रविवार को दूसरा दिन है। इसके लिए जयपुर में 92 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 30 हजार 516 उम्मीदवार इन परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे। विभाग की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई।
बता दें कि 10 हजार 157 पदों के लिए दो दिन तक चलने वाली भर्ती परीक्षा के पहले दिन यानी शनिवार को 9,862 पदों के लिए बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा संभागीय मुख्यालयों पर हुई। इसमें 2 लाख 21 हजार 562 उम्मीदवारों के लिए 668 परीक्षा केंद्र बनाए गए। जबकि आज यानी रविवार को 295 पदों पर वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा का आयोजन जयपुर में किया जा रहा है।
कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा में पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होगी। वहीं दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी। भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक ही केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। ऐसे में अगर कोई अभ्यर्थी 30 मिनट पहले तक परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच पाया। उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की नकल संबंधी सामग्री पाए जाने पर अभ्यर्थी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
राजस्थान में होने जा रही कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा के उम्मीदवार भी प्रदेशभर में बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगे। इसके तहत अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा से 1 दिन पहले और 1 दिन बाद तक रोडवेज बसों में निशुल्क सफर कर सकेंगे।
Read More: 12वीं पास विद्यार्थियों को गांव में ही मिलेगी नौकरी, मैरिट के आधार पर होगा चयन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
बैठक में उप प्रधान मंत्री इशाक डार, पीएम के सलाहकार राणा सनाउल्लाह और सीनेटर इरफान…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit Encounter: आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की गूंज सोमवार को…
Today Rashifal of 24 December 2024: 24 दिसंबर का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से विभिन्न राशियों…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन…