केंद्र सरकार की सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना का फरीदाबाद में भी विरोध देखने को मिल रहा है। विरोध की आशंका के चलते ही पूरे जिले में धारा 144 लगा दी गई है। इसके साथ बल्लभगढ़ क्षेत्र में नेट भी बंद कर दिया गया है।
डीसीपी हेडक्वार्टर नीतीश अग्रवाल का कहना है कि विरोध करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। जगह-जगह दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी नाकों पर तैनात कर दिए गए हैं। नीतीश अग्रवाल ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह विरोध न करें क्योंकि यदि एक बार मुकदमा दर्ज हुआ तो फिर ना सरकारी और न ही प्राइवेट नौकरी मिल पाएगी।