Seeing Father With a Woman Daughters Burst Into Tears : राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र में बीच सड़क हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। उपखंड के हनुमान नगर थाना क्षेत्र में दो युवतियों ने कार सवार पिता को किसी पराई महिला के साथ जाते हुए देख लया। इसके बाद सड़क पर ही हंगामा शुरू हो गया।
Seeing Father With a Woman Daughters Burst Into Tears
गुस्से से लाल दोनों युवतियों ने अपने पिता की कथित महिला मित्र की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान कुचलवाड़ा रोड पर जाम की स्थिति बन गई। हालांकि हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद दोनों पक्ष मौके से रवाना हो गए। पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पिता एक बेटी को कार से रौंदने की कोशिश करता भी दिख रहा है।
Seeing Father With a Woman Daughters Burst Into Tears
जानकारी के अनुसार कुचलवाड़ा रोड पर दो युवतियां दौड़कर अचानक एक कार के आगे खड़ी हो गईं। इस दौरान पिता ने कार को रोक नहीं रहा था। कार की स्पीड कम थी, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन बेटी और लोगों ने कार को आगे जाने से रोक दिया।
युवतियों का दावा था कि कार में उसके पिता हैं और उनके पास में एक महिला जो उनकी प्रेमिका है। कई महीनों से महिला व उसके पिता का अफेयर चल रहा है, जिसके कारण उनके घर में अशांति का माहौल हो गया है। इस दौरान युवतियों ने कार से अपने पिता को बाहर निकाल कर जमकर खरी-खोटी सुनाई। घटना बीते गुरुवार की शाम की बताई जा रही है।
युवतियों ने पिता के साथ कार में बैठी महिला को बाहर निकाल कर उसकी जमकर पिटाई भी की। इस दौरान लोगों ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया। इस दौरान मौका पाकर आरोपी महिला मौके से फरार हो गई। घटना के दौरान युवतियों ने अपने पिता और उसकी महिला मित्र को जमकर लताड़ा। महिला के साथ झूमाझटकी भी हुई।
Seeing Father With a Woman Daughters Burst Into Tears
Read Also : A Spoonful of Fennel With Hot Milk Will Give Benefits गर्म दूध के साथ एक चम्मच सौंफ देगी फायदे
India News(इंडिया न्यूज़),UP News:उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बीते 24…
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakal Temple Update: उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के नाम…
Bengaluru Software Engineer Digital Arrest Case: ठगों ने पीड़ित से स्काइप ऐप डाउनलोड करवाया और…
Virgin Pregnancy: वर्जिन प्रेग्नेंसी एक ऐसी स्थिति है जिसमें महिला बिना पारंपरिक यौन संबंध के…
U19 W T20 World Cup 2025: टीम इंडिया महिला अंडर 19 टी20 विश्व कप 2025…
India News (इंडिया न्यूज),UP Politics: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकर विवाद को…