इंडिया न्यूज़ (पटना):पटना की श्रीजा ने सीबीएसई 10वी की परीक्षा में 99.4 प्रतिशत नंबर हासिल किए,श्रीजा की कहानी भावुक कर देने वाली है क्योंकि वह अपने नाना-नानी के साथ रहती है,उसकी माँ के निधन के बाद उसके पिता ने उसका साथ छोड़ दिया था,श्रीजा पटना के राजवंशीनगर के डीएवी स्कूल की छात्रा है.

श्रीजा जब पांच साल की थी तो उसकी छोटी बहन का जन्म हुआ था,डिलिवरी के दौरान उसकी मां की मृत्यु हो गई थी,श्रीजा के पिता को बेटी नापसंद थी इसलिए उन्होंने उसे घर से निकाल दिया था और दूसरी शादी कर ली थी.

श्रीजा की नानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वह कह रहीं है की “श्रीजा ने नाम रौशन कर दिया,सुनने वालो को यह विश्वास नहीं हुआ की उसने यह कर दिया,यह जश्न आज उसके (दामाद) दरवाजे पर होता लेकिन वह बेटी को छोड़ कर चला गया,दोबारा कभी नहीं आया,दूसरी शादी कर लिया,अब उसके पास पछताने के अलावा उसके पास कोई उपाय नहीं है,आज हम भाग्यशाली निकले.