Selfie Trailer: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सेल्फी’ का एक और नया टीजर और ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर में दोनों अभिनेता एक बार फिर जंग के मैदान में दिखाई दे रहे हैं। यहीं नहीं फिल्म के इस नए टीजर में बायकॉट बॉलीवुड और बायकॉट अभिनेता को लेकर चल रहे सोशल मीडिया ट्रेंड्स का जिक्र भी किया गया है।
इस नए टीजर की शुरुआत अक्षय कुमार की एंट्री से होती है, जहां वह अपने फैन को आदर सत्कार कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय सुपरस्टार विजय कुमार का किरदार निभा रहे हैं। टीजर में आप देखेंगे कि टीवी पर एक न्यूज रिपोर्टर एंकरिंग करते हुए कहता है कि विजय कुमार को बायकॉट कर देना चाहिए। बॉलीवुड को बायकॉट कर देना चाहिए। इसके बाद फिल्म निर्माता गुस्से में कहते हैं कि दो चार हैसटैग और जोड़ दो। एक तो ऐसे ही हमारी फिल्में नहीं चल रही हैं। इसके बाद अक्षय निर्माता की बात सुनने के बाद भड़कते हुए नजर आते हैं और खुद की तरफ इशारा करते हैं। इशारों में अक्षय ने पूछा कि क्या फिल्में वजह से नहीं चल रही हैं? इस पर निर्माता कहते हैं, नहीं ऐसा नहीं है।
‘सेल्फी’ के नए टीजर को अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसके लिए उन्होनें एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है। टीजर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, ‘जो सह रहे हैं, वह कह रहे हैं। फिल्म ‘सेल्फी’ को 24 फरवरी को सिनेमाघरों में जरूर देखें।’
एक्टर का पोस्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://www.instagram.com/reel/CorNRK-J3M2/?utm_source=ig_embed&ig_rid=f6e54849-8f4a-48ab-917c-1f79e8a9f496
एक्टर का यह कैप्शन बॉलीवुड के बायकॉट ट्रेंड की तरफ इशारा कर रहा है। दरअसल, बीते कुछ साल से बॉलीवुड की हर फिल्म को बायकॉट ट्रेंड सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान कुछ फिल्में बायकॉट ट्रेंड के बीच भी अपना कमाल दिखा जाती हैं, वहीं कुछ बुरी तरह से फ्लॉप हो जाती हैं।
बता दें फिल्म का पहला ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज हुआ था। जो एक आम आदमी और एक फैन के एंगल से दिखाया गया था। वहीं इसके दूसरे ट्रेलर में फिल्म में दिखाया गया है कि फैंस किस तरह से स्टार्स के पीछे पागल रहते हैं।
ये भी पढ़ें: टेस्ट रैंकिंग में एक ही दिन में पहले से दूसरे स्थान पर खिसका भारत, आज दोपहर ही नंबर एक पर आया था भारत
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…