इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Sensex And Nifty Down) सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। सेंसेक्स 524.96 अंकों लुढ़ककर 58,490.93 और निफ्टी 188.25 अंकों की गिरावट के साथ 17,396.90 पर बंद हुआ है। आज 20 सितंबर को मार्केट में भर काफी उतार-चढ़ाव बना रहा। शुरूआती कारोबार में गिरावट के बाद सेंसेक्स ने थोड़ी रिकवरी की थी और 59,202.56 की ऊंचाई तक पहुंच गया था लेकिन बाद में 58500 के नीचे तक आ गया। आज सेंसेक्स पर सभी बैंकिंग शेयरों में आज बिकवाली रही और निफ्टी के एफएमसीजी को छोड़ अन्य सभी सेक्टर्स के इंडेक्स लाल निशान पर रहे। वहीं सबसे अधिक गिरावट निफ्टी मेटल में 6.91 फीसदी की रही। दिग्गज मेटल कंपनी टाटा स्टील में 10 फीसदी तक गिरावट आई जबकि एसबीआई में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
इस हफ्ते निवेशकों की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर होने वाले फैसले पर रहेगी। अत: शेयर बाजार की दिशा वैश्विक रुख से तय होगी। इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों के रुख, डॉलर के मुकाबले रुपए के उतार-चढ़ाव और ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों से भी घरेलू बाजार की दिशा तय होगी।
Also Read : कल खुलेगा IPO, अगर आपको मिला तो पैसा हो सकता है डबल
Connect Us : Twitter Facebook