इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Sensex ) सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 24 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के ओपन हुए। देखते ही देखते सेंसेक्स ने नया रिकार्ड बनाया और पहली बार 60000 का लेवल न केवल पार किया बल्कि 60000 के ऊपर ही बंद होने में कामयाब भी हुआ। सेंसेक्स आज 163.11 अंकों की बढ़त के साथ 60,048.47 और निफ्टी 30.25 अंकों की तेजी के साथ 17853.20 पर बंद हुआ है।
शेयर बाजार में रिकार्ड ऊंचाई की मुख्य वजह वैक्सीनेशन की तेज गति और आर्थिक गतिविधियों में रिकवरी मानी जा रही है। इसी की बदौलत इंट्रा-डे में आज सेंसेक्स 60333 और निफ्टी 17,947.65 की ऊंचाई तक पहुंच गया था। सेंसेक्स में महज 6 कारोबारी दिनों में 1 हजार अंकों की तेजी आई है।
सेंसेक्स पर आज सभी बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रुख रहा और निफ्टी के एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, फार्मा व पीएसयू बैंक को छोड़ अन्य सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में बढ़त रही। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 13 शेयर्स बढ़त के साथ और 17 शेयर्स कमजोरी के साथ कारोबार करते दिखे। एशियन पेंट्स के शेयर में 3.72% की तेजी देखने को मिली।
Also Read : Paras Defense and Space Technologies का IPO 304.26 गुना हुआ सब्सक्राइब, जानें कब होगा