Sensex
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बाजार जब खुला था तो हरे निशान पर था। अच्छी खरीददारी भी नजर आ रही थी लेकिन दोनों इंडेक्स Sensex और निफ्टी शुरूआती तेजी को कायम नहीं रख सके और क्लोजिंग बैल बजते बजते सेंसेक्स 101 प्वाइंट गिरकर 60,821 और निफ्टी 63 प्वाइंट गिरकर 18,115 के स्तर पर बंद हुआ।
आज बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 600 और निफ्टी 200 प्वाइंट टूटा। इंट्रा-डे में आज सेंसेक्स 61,420.13 और निफ्टी 18,314.25 की ऊंचाई तक पहुंचा था लेकिन आॅटो, मेटल व आईटी स्टॉक्स में बिकवाली के चलते मार्केट पर दबाव बढ़ा और लगातार चौथे दिन लाल निशान में बाजार बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 17 शेयरों में आज बिकवाली हावी रही जबकि 4 शेयर्स में खरीदारी देखने को मिली। दिग्गज शेयर कळउ 3.39%, मारुति के शेयर 2.12% और इन्फोसिस के शेयर 1.96% गिरकर बंद हुए। वहीं ऌऊऋउ के शेयर 2.25% और बजाज आॅटो के शेयर 1.81% की तेजी के साथ बंद हुए।
SBI को छोड़कर अन्य बैंकिंग शेयरों में दिख तेजी
Sensex और निफ्टी बेशक लाल निशान में बंद हुए लेकिन बैंकिंग सेक्टर आगे बढ़ रहा है। इसी कारण बैंक निफ्टी हरे निशान पर रहा। Sensex पर SBI को छोड़ अन्य बैंकिंग शेयरों में खरीदारी का रूझान रहा जबकि निफ्टी के बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक और रियल्टी को छोड़ अन्य सेक्टर्स के इंडेक्स में गिरावट रही। निफ्टी रियल्टी में सबसे अधिक 2.56 फीसदी की तेजी रही और निफ्टी मेटल बैंक में सबसे अधिक 3.04 फीसदी की गिरावट रही। सेंसेक्स पर 13 और निफ्टी पर 15 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए।