इंडिया न्यूज, मुंबई:
Balika Vadhu 2 Serial: बालिका वधु के दूसरे सीजन को भी दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है। अब इस शो से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। दरअसल कलर्स टीवी के इस शो में अब क्योंकि सास भी कभी बहू थी की एक्ट्रेस केतकी दवे (Ketki Dave) की एंट्री होने जा रही हैं। बालिक वधु के पहला सीजन की कहानी राजस्थानी परिवार पर आधारित थी। वहीं, दूसरे सीजन की कहानी के बैकग्राउंड में गुजराती परिवार है। रिपोर्ट के मुताबिक गुजराती एक्ट्रेस केतकी दवे बालिक वधु में नजर आएंगी। केतकी दवे टीवी सीरियल में दादी का रोल (Grandma’s Roll) निभाने वाली हैं। शो में वंश सयानी और श्रेया पटेल लीड रोल में हैं। बता दें कि केतकी दवे ने साल 2001 में एकता कपूर के पॉपुलर टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में दक्षा विरानी का रोल निभा चुकी हैं। इसके अलावा केतकी साल 2008 में टीवी सीरियल मधुबाला- एक इश्क, एक जुनून में सीमा मिश्रा का निगेटिव रोल भी निभा चुकी हैं। इसके अलावा वह फिल्म आमदनी अट्ठन्नी, खर्चा रुपया में नजर आई थीं। केतकी दने ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल की सास का रोल निभाना चाहती थीं। बालिका वधु की कहानी असल जिंदगी से प्रभावित है। सीरियल के लेखक पूर्णेंदु शेखर ने खुद इसके बारे में बताया है। पूर्णेंदु के मुताबिक, ‘मैं मूल रूप से राजस्थान से हूं, और मुझे ‘बालिका वधू 2′ की कहानी के लिए प्रेरणा मेरे अपने परिवार में हुई कुछ वास्तविक जीवन की घटनाओं से मिली है।’
चीन के मिजाज में आए इस परिवर्तन को कई लोग समझ नहीं पा रहे हैं।…
India News (इंडिया न्यूज), CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज कुछ बदला हुआ…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में अब लगभग एक…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है।…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के मौसम विभाग ने प्रदेश के निचले…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर एक बार फिर प्रदूषण और शीतलहर की चपेट…