Shabaash Mithu Teaser Out

इंडिया न्यूज़, मुंबई :

Shabaash Mithu Teaser Out : तापसी पन्नू की आने वाली नई स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म शाबाश मिठू का आज टीजर रिलीज हो गया है। इस टीज़र में अभिनेत्री फिल्म में भारतीय क्रिकेटर मिताली राज की भूमिका निभाती नज़र आने वाली हैं । टीजर में वह नीली जर्सी में दिखाई दे रही हैं, जिस पर मिताली नाम लिखा हुआ है। यह एक महत्वपूर्ण मैच के दौरान एक हाउसफुल स्टेडियम में नज़र आती है। वह अपनी बल्लेबाजी का जादू दिखाने के लिए मैदान पर उतरती नजर आ रही हैं क्योंकि वह टीम की सबसे होनहार खिलाड़ियों में से एक हैं।

Shabaash Mithu Teaser Video

टीजर को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, “In this gentleman’s sport, he didn’t bother to rewrite history….. instead he made HERSTORY! #AbKhelBadlega #ShabaashMithu Coming Soon! #BreakTheBias #ShabaashMithu #ShabaashWomen #ShabaashYou.”

Shabaash Mithu Teaser

टीज़र रिलीज़ के बाद, तापसी की बहन शगुन पन्नू ने कमेंट किया, “Well done (amazing)” उनके कुछ प्रशंसकों ने “Well done (amazing) भी लिखा। इससे पहले तापसी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2022 के मौके पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया था। वह टीम की जर्सी में एक हाथ में बल्ला और दूसरे में हेलमेट लिए नजर आ रही थीं।

Also Read: कहर ढा रहीं ‘बच्चन पांडे’ की ये हसीना, दिल थामकर देखें PHOTOS

Also Read: शहनाज गिल ने डब्बू रतनानी के लिए कराया ऐसा फोटोशूट, पहले कभी नहीं देखा होगा ये लुक

Also Read: Mouni Roy Latest Photos: शादी के बाद हुईं कुछ ज्यादा हसीन, कोलंबो में दिखाया अपने हुस्न का जलवा

Also Read: Holi 2022 Vicky-Katrina से लेकर Yami-Aditya तक, शादी के बाद पहली होली मनाएंगी ये बॉलीवुड कपल्स

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube