इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
बी टाउन दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। बता दें कि अभिनेत्री का इंस्टाग्राम फीड सुनहरी यादों से भरा हुआ है। शबाना अक्सर अपने शूट की पुरानी तस्वीरें और अनदेखी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
शबाना आजमी ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है
बता दें कि अभिनेत्री ने हाल में इंस्टाग्राम पर पर एक अनमोल थ्रोबैक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में हिंदी सिनेमा के कई दिग्गज सेलेब्स को एक फ्रेम में दिख रहे है। सच में यह एक बहुत अमूल्य तस्वीर है। तस्वीर में हम हेमा मालिनी, राखी, जीनत अमान और शबाना आजमी को सोफे पर देख सकते हैं।
अमजद खान और संजीव कुमार भी फ्रेम का हिस्सा हैं। आप इस इस ग्रुप फोटो में देख सकते हैं कि यंग शबाना आजमी, जीनत अमान के बगल में सोफे पर बैठी हैं। हेमा मालिनी और राखी को एक-दूसरे के बगल में बैठी हुईं हैं। वहीं ‘शोले’ के ‘गब्बर सिंह’ यानी अमजद खान और ‘ठाकुर’ यानी संजीव कुमार भी फ्रेम का हिस्सा हैं।
शबाना ने फोटो के साथ ये कैप्शन दिया
बता दें कि शबाना ने खूबसूरत कैप्शन भी दिया है। इसके कैप्शन लगता है कि शबाना ने इन सभी अपने घर पर निमंत्रण दिया था। शबाना आजमी ने लिखा था, ‘आपका दिन! हेमा मालिनी, राखी, शबाना आजमी, जीनत अमान, अमजद खान, गेस्ट संजीव कुमार।’ शबाना की इस पोस्ट पर फैंस भी काफी खुश हो रहे है और इतने एक्टर्स को एक साथ देखकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, ‘सब कितने साधारण लग रहे हैं और सबसे सुंदर भी। ये बात आज के बहुत कम कलाकारों में देखने को मिलती है जबकि सभी उस दौर के प्रसिद्ध कलाकार हैं। साधारण मगर असाधारण!’
शबाना आजमी वर्कफ्रंट
शबाना आजमी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में दिखाई देंगी। वहीं इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। इसमें वह जया बच्चन और धर्मेंद्र के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए भी नजर आएंगी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान ने खरीदी बीएमडब्ल्यू, जानें कार का प्राइस और खासियत
ये भी पढ़े : राखी सावंत पुलिस थाने पहुंचकर फूट-फूटकर रोईं, जानिए पूरा मामला
ये भी पढ़े : टिक टॉक स्टार कूपर नोरिएगा का 19 साल की उम्र में निधन, कार पार्किंग में मिला शव