इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान  लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने को तैयार हैं। आपको बता दें कि 2023 में शाहरुख अपनी तीन फिल्मों पठान , जवान  और डंकी  के साथ फैन्स को बड़ा गिफ्ट देने वाले हैं। ‘पठान’ का फर्स्ट लुक कुछ हफ्ते पहले रिलीज हुआ था, जिसके बाद हाल ही में फिल्म में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का पहला लुक सामने आया था, जिसमें एक्ट्रेस बंदूक पकड़े नजर आ रही थीं। इसी बीच शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण  की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जो स्पेन में शूटिंग के दौरान खींची गई थीं।

दीपिका और शाहरुख अपने फैन्स के साथ सेल्फी लेते नजर आए

Shah Rukh Khan

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण  की इस तस्वीर को ड्यूक रेस्तरां और केटरींग के इंस्टाग्राम पेज से कुछ महीनों पहले शेयर किया गया था। इस तस्वीर में दीपिका और शाहरुख रेस्तरां में काम करने वाले अपने फैन्स के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “बिग नाइट क्योंकि बॉलीवुड लीजेंड शाहरुख खान यहां पर आए। हॉलीवुड के पास भले ही ब्रैड पिट हों, लेकिन भारत के पास शाहरुख खान हैं। शाहरुख खान आपको शुभकामनाएं और यहां आने के लिए धन्यवाद।
बता दें कि शाहरुख खान  की फिल्म ‘पठान’ अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म में शाहरुख खान के बेस्ट फ्रेंड सलमान खान भी कैमियो करते दिखेंगे।

शाहरुख़ खान अपकमिंग प्रोजेक्ट

वहीं बॉलीवुड के किंग खान ‘जवान’ और ‘डंकी’ इन दो अपकमिंग फिल्मों में भी नजर आएंगे। जवान का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसमें एक्टर का खूंखार अंदाज हर किसी को बहुत पसंद आया था। यह फिल्म साल 2023 में 2 जून को रिलीज होगी। वहीं अपनी तीसरी फिल्म ‘डंकी’ की फिलहाल शाहरुख खान विदेश में शूटिंग कर रहे हैं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !