बॉलीवुड के सुपरस्टार रोमांस किंग शाहरुख खान को अब तक हमने बहुत से रूप देखे हैं. लेकिन उनका एक अलग ही रूप पहली बार देखने को मिला रहा है. शाहरूख इस वक्त सऊदी अरब में हैं। एक्टर यहां पर अपनी फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग के लिए गए थे।

अब उनकी फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है। साथ किंग खान ने कुछ वक्त पहले ट्वीट करके उमराह करने की इच्छा जताई थी. अब देखिये वो पल भी आया जब शाहरुख खान की ये मन्नत भी पूरी हो गई है।

शाहरुख ने किया था ट्वीट

एक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा था, मक्का-मदीना इंशा अल्लाह जल्द ही. सभी को खुश करना चाहते हैं. जब मैं बच्चा था जब मेरे पास एक खिलौना पियानो था. इसे याद करता हूं. सउदी नहीं जा पाया. वहीं इस ट्वीट के बाद शाहरुख की कुछ तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. बता दें की शाहरुख फिल्म डंकी की शूटिंग खत्म होने के बाद उमराह के लिए मक्का पहुंच गए हैं। जिसकी फोटोज तेजी से वायरल हो रही है।

किस फिल्म की शूटिंग के लिए सऊदी गए थे एक्टर

शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म डंकी की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी थी। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा फिल्म ‘डंकी’ का सऊदी अरब शूटिंग शेड्यूल पूरा हो गया है। वीडियो में उन्होंने ने फिल्म के अन्य एक्ट्रेस और टीम को भी धन्यवाद दिया। इसके अलावा सऊदी अरब के संस्कृति और फिल्म मंत्रालय को भी धन्यवाद कहा। शाहरुख मक्का की इस्लामी तीर्थयात्रा उमराह करने के लिए पहुंच गए।

एक्टर का अलग अंदाज

वहीं शाहरुख ने मक्का यात्रा की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। फोटो में एक्टर एक दम अलग लिबास में नजर आ रहे हैं। वह सफेद कपड़े में दिखाई दे रहे हैं। उन्हें सेक्योरिटी से घिरे हुआ है। फोटोज के साथ एक्टर का वीडियो भी सामने आया है. किंग खान को उमराह के सफेद कपड़े में देखा जा सकता है.

इस दौरान शाहरुख खान ने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए फेस मास्क भी लगाया हुआ था. चारों तरफ अभिनेता लोगों से घिरे दिखाई रहे दे रहे थे. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. अभिनेता के फैंस वीडियो और तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।