इंडिया न्यूज, मुंबई:
Shah Rukh Khan Announces His OTT Platform SRK+: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) रील लाइफ में ही नहीं रियल लाइफ में बादशाह है। बता दें कि बॉलीवुड के बादशाह खान ने अब तक बॉलीवुड दुनिया पर अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर राज किया है।
वहीं अब ताजा जानकारी के अनुसार शाहरुख जल्द ही ओटीटी के वर्ल्ड में भी बिजनेस करने को तैयार हैं। इसका ऐलान उन्होने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए कर दिया है। दरअसल शाहरुख खान अपने नए ओटीटी प्लेटफॉर्म का ऐलान किया है। इसका नाम SRK+ (OTT Platform SRK+) है। शाहरुख के इस प्लेटफॉर्म में भी नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और जी5 जैसे प्लेटफॉर्म की तरह ओटीटी कंटेंट दिखाया जाएगा।
शाहरुख ने अपनी फोटो और नए प्लेटफॉर्म के लोगो के साथ कैप्शन में लिखा, ”कुछ कुछ होने वाला है ओटीटी की दुनिया में।” ऐसे में यह जाहिर है शाहरुख के इन नए ओटीटी प्लेटफॉर्म के आने ने नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और जी5 जैसे प्लेटफॉर्म्स को कड़ी टक्कर मिलेगी। शाहरुख सिनेमाघरों के लिए फिल्मों के साथ साथ अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए भी फिल्में बनाएंगे।
वैसे भी जब शाहरुख की कमबैक फिल्मों की खबरें आती थीं तो उसमें उनकी वेब सीरीज का भी जिक्र होता था। उम्मीद की जा सकती है कि शाहरुख अपने ही प्लेटफॉर्म से डिजिटल दुनिया में कदम रखें। बता दें इससे पहले भी शाहरुख ने एंटरटेनमेंट के बिजनेस में पहसे ही हाथ मारा हुआ है। उनकी रेड चिलीज कंपनी तमाम फिल्मों का प्रोडक्शन कर चुकी है।
Read More: The Kashmir Files Box Office Collection फिल्म ने मात्र चार दिन में ही 42.20 करोड़ रुपये कमा लिए !
Read More: Honey Singh Happy Birthday करियर के टॉप पर जब गायब हो गए थे यो यो हनी सिंह
Read More: Alia Bhatt Birthday लार्जर देन लाइफ जिंदगी जीती हैं आलिया भट्ट
Read More: Shama Sikander Wedding Photos शादी के बंधन में बंधे शमा सिकंदर और जेम्स मिलीरन
Connect With Us : Twitter Facebook