India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan Birthday, दिल्ली: बॉलीवुड के किंग खान का 58 साल के हो चुके हैं और इस खास मौके पर 2 नवंबर की रात उन्होंने मन्नत की बालकनी में खड़ी होकर फैंस को मुलाकात भी दी। वहीं उन्होंने फैंस की बर्थडे विश का स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद भी किया और रिटर्न गिफ्ट में उन्होंने डंकी का टीजर रिलीज किया। साथ ही जवान की ओटीटी पर रिलीज होने के बारे में भी बताया।

रिटर्न गिफ्ट में किया था पोस्ट

शाहरुख खान ने अपनी फैंस को ऑफिशल इंस्टाग्राम के जरिए वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी थी कि उनकी फिल्म जवान अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की डंकी का टीजर रिलीज हो चुका है।

नया वीडियो किया शेयर

बता दे कि अब शाहरुख खान ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह अपनी फिल्म पठान के टाइटल सॉन्ग “झूम जो पठान” और जवान के गाने “रमैया नोट वस्तावैया” पर जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक्टर को फैंस को फ्लाइंग किस करते हुए भी देखा गया। यह वीडियो उनके जन्मदिन का ही है और अपने जन्मदिन के खास मौके पर शाहरुख डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

फैंस को किया शुक्रिया

साथ ही बता दे की वीडियो को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने कैप्शन में फैंस को शुक्रिया करते हुए लिखा, ‘आप लोगों के साथ सेलिब्रेट करना हमेशा खास रहा है। मेरा दिन बनाने के लिए शुक्रिया’ वही फैंस ने भी कमेंट करते हुए किंग खान को बर्थडे की ढेर सारी बधाई दी। बता दे कि इससे पहले शाहरुख खान ड्राइव पर भी निकले थे। जिस दौरान उनकी गाड़ियों के काफिले के आसपास फैंस का जमावड़ा लगा हुआ था।

 

ये भी पढ़े: