Shah Rukh Khan Pathaan Look

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। बॉलीवुड के ‘बाजीगर’ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने आज अपने फैंस को जबदस्त सरप्राइज दिया है। उन्होंने मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) से अपना लुक शेयर करके ट्विटर पर आग लगा दी है। अभिनेता ने अपने कटीले शरीर के लुक को शेयर किया है। यह पहली बार है जब शाहरुख ने पठान से अपना कैरेक्टर लुक सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस लुक पर उनके बाकी फैंस तो फिदा हो ही रहे हैं साथ ही उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) और बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) ने भी खास रिएक्शन दिया है।

Shah Rukh Khan Pathaan Look

शाहरुख ने दिया मजेदार कैप्शन
शाहरुख खान ने हमेशा की तरह अपने सेंस ऑफ ह्यूमर का तड़का मारते हुए तस्वीर को एक मजेदार कैप्शन के साथ पोस्ट किया है। उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, ‘शाहरुख अगर थोड़ा रूख भी गया तो पठान को कैसे रोकोगे .. एप्स और अब सब बना डालूंगा …’ देखिए ये SRK का अंदाज…

Shah Rukh Khan Pathaan Bold Look

जवाब में ये बोलीं गौरी खान
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने एक्टर के इस ताजा लुक और इस कटीले एब्स वाली बॉडी पर प्रतिक्रिया दी है और अपने ट्विटर फीड पर लाल दिल वाले इमोजी के साथ ‘लविंग द पठान वाइब’ कहते हुए फोटो को शेयर किया है।

Shah Rukh Khan, Gauri Khan and Second Frame Son Aryan, suhana and Ibraham.

बेटी ने बता दी पिता की उम्र
अपने पिता के इस लुक को देखकर बेटी सुहाना खान (Sushana Khan) भी अपने दिल की बात करने पर कंट्रोल नहीं कर सकीं। उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ‘मेरे पिता 56 के हैं … हमें किसी तरह का बहाना बनाने की जरूरत नहीं है’ (उम्र को लेकर छिपाने या झूठ बोलने की जरूरत नहीं है।)

अगले साल होगी रिलीज
‘पठान’ की बात करें तो फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म गणतंत्र दिवस 2023 पर रिलीज होगी।

Read More:  RRR Box Office Collection Day 1 साल 2022 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनीं RRR