इंडिया न्यूज़: (Pathaan Box Office Collection) बॉलीवुड एक्टर किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपनी फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) की सक्सेस को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) भी इस फिल्म में अपने दमदार एक्शन दिखाए हैं। बता दें कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करिश्मा कर दिया है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है। इस तरह शाहरुख खान की इस फिल्म को 4 साल बाद बॉक्स ऑफिस पर फैन्स ने दिल खोलकर वेलकम किया है और फिल्म ने कईं रिकॉर्डों को ध्वस्त करते हुए उस आंकड़े को छू लिया है, जो अभी तक बॉलीवुड का कोई सुपरस्टार नहीं छू सका है।
पठान ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
आपको बता दें कि इस बात की जानकारी फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट ने सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने बताया कि फिल्म के हिंदी वर्जन ने अभी तक 484.85 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जबकि तमिल और तेलुगू संस्करण से फिल्म 17.60 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इस तरह फिल्म ने अभी तक 502.45 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस तरह वो इस आंकड़े को छूने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है।
इस फिल्म के बारे में बात करें तो शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है, जबकि फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा है। इस तरह आदित्य चोपड़ा जिस स्पाई यूनिवर्स की कल्पना करके बैठे हैं, वो सफलता की नई कहानी लिखती नज़र आ रही है।
शाहरुख खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो शाहरुख खान ने फिल्म ‘जवान’ की तैयारियां शुरू कर दी हैं। शाहरुख खान अगली फिल्म ‘जवान’ में दिखाई देंगे, जिसके बाद उनकी फिल्म ‘डंकी’ रिलीज़ की जाएगी।