इंडिया न्यूज, मुंबई:
टेलीविजन एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के निधन के बाद उनके करीबी उन्हें अपनी यादों में जिंदा रखने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। सिद्धार्थ की लेडी लव शहनाज गिल के भाई शहबाज भी एक्टर के बेहद करीब थे और उन्होंने सिद्धार्थ की याद में उनका टैटू अपने हाथ पर गुदवा लिया है।
शहबाज ने अपने हाथ पर सिद्धार्थ का चेहरा बनवा लिया है और उसके नीचे बहन शहनाज का नाम गुदवाया है। शहबाज ने टैटू बनवाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे देखकर सिद्धार्थ के फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक फैन ने लिखा, बाज आई लव यू ब्रदर। हां वो (सिद्धार्थ) हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे।
शहबाज ने सोशल मीडिया पर उनके लिए एक बेहद इमोशनल नोट शेयर किया था। शहबाज ने सिद्धार्थ की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मेरा शेर। आप हमेशा हमारे साथ हैं और हमेशा रहेंगे। मैं आपके जैसा बनने की कोशिश करूंगा और अब यह मेरा एक सपना है। और यह सपना जल्द ही सच होगा। मैं RIP नहीं कहूंगा, क्योंकि आप हमेशा हमारे साथ ही हो। लव यू।” शहबाज ने इस पोस्ट के अलावा स्टोरी पर सिद्धार्थ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “शेर एक है और एक ही रहेगा।” इसके अलावा शहबाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की डीपी पर सिद्धार्थ शुक्ला की फोटो लगा ली है।
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल ‘बिग बॉस 13’ में नजर आए थे। शो में फैमिली वीक के दौरान शहबाज बदेशा ‘बिग बॉस’ के घर आए थे और तब उनकी सिद्धार्थ के साथ दोस्ती हुई थी। शो के बाद से ही शहबाज और सिद्धार्थ की अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी। वहीं शो में सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी को फैंस ने काफी प्यार दिया था और उन्हें ‘सिडनाज’ कहकर बुलाते थे।
एक्टर और ‘बिग बॉस 13’ के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को निधन हो गया। सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार शुक्रवार (3 सितंबर) शाम को मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में किया गया था।
Must Read:- Big Boss OTT आज है Grand Finale, जानिए कैसे देख सकते हैं
A.R. Rahman की तलाक की घोषणा के तुरंत बाद उनकी बेसिस्ट Mohini Dey ने अपने…
India News (इंडिया न्यूज),International Trade Fair 2024: दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित 43वें अंतरराष्ट्रीय…
वहीं साध्वी गंगा ने प्रधान सोमदेव और उसके कुछ साथियों पर आश्रम की जमीन हड़पने…
Guyana और Barbados ने PM Modi को बड़ा सम्मान देने का ऐलान किया है। इस…
Girmitiya Labourers In Guyana: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 56 वर्षों के बाद गुयाना के…
India News (इंडिया न्यूज), Police Raid: उज्जैन जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ पुलिस…